पंचायतीराज डायरी में रहेगी सारी जानकारियां
राजस्थान में पहली बार बाड़मेर जिले में अनूठा प्रयोग,ग्राम पंचायत स्तर पर आधारभूत सुविधाओं से लगाकर विभिन्न योजनाओं में चल रहे कार्यों के विवरण के अलावा मुख्यमंत्री से लगाकर ग्राम रोजगार सहायक तक के दूरभाष नंबरों को पंचायतीराज डायरी में भामिल किया गया है। ताकि जन प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को सारी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सके।
बाडमेर, 23 जनवरी। बाड़मेर जिले में पंचायतीराज डायरी के जरिए राजस्थान में पहली मर्तबा ग्राम पंचायत स्तर से लगाकर केबिनेट तक की जानकारियों को समेटने का अनूठा प्रयास किया गया है। इसके जरिए विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी जन प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। साथ ही विभिन्न प्रकार की जानकारी संधारण के लिए प्रफोर्मा भामिल किए गए है।
बाड़मेर जिला परिषद केयर्न इंडिया के सहयोग से जन प्रतिनिधियों यथा सांसद,विधायक,जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य, सरपंचों के साथ पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत कार्मिकों को पंचायतीराज डायरी उपलब्ध कराएगा। बाड़मेर में पहली बार किए गए इस अनूठे प्रयोग के तहत पंचायतीराज डायरी में बाड़मेर जिले के परिचय, ग्राम पंचायतों की सामान्य जानकारी, वार्ड पंच, ग्राम पंचायत स्तरीय समितियों, ग्रामवार जनसंख्या, ग्राम पंचायत स्तर पर आधारभूत सुविधाओं यथा पंचायत भवन, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, बैंक,पोस्ट आफिस,चिकित्सालय,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, िक्षा विभाग के कार्मिकों के दूरभाष एवं अन्य जानकारियों सहेजने का प्रयास किया गया है। इसी तरह बीपीएल,एपीएल,सामान्य, कुल परिवार,वितरित जोब कार्ड, किसानों की संख्या,भूमि का ब्यौरा, िक्षा की स्थिति, सरकारी योजनाओं से लाभांवित बीपीएल परिवारों की स्थिति, ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यों को दार्ने वाले विभिन्न प्रफोर्मा भामिल किए गए हैं। इनको संधारण करने के बाद संबंधित जन प्रतिनिधि को एक ही डायरी में विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध हो सकेगी।
मुख्यमंत्री से लगाकर ग्राम रोजगार सहायक के दूरभाषः पंचायतीराज डायरी में राजस्थान के केबिनेट,पंचायतीराज विभाग, राज्य के समस्त जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, पुलिस महकमे, पंचायत समिति कार्मिकों, जिला परिषद एवं पंचायत समिति कार्मिकों के अलावा पटवारी, सरपंच, चिकित्सक, अधिवक्ता, ग्राम सेवक एवं ग्राम रोजगार सहायक तथा पत्रकारों के नंबर भामिल किए गए हैं।
जन प्रतिनिधियों का विोष ब्यौराः पंचायतीराज डायरी में स्थानीय सांसद, विधायकों एवं प्रधानों का विोष ब्यौरा मय फोटो भामिल किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें