दूरदर्शन नेशनल चैनल पर जैसलमेर स्पेशल रविवार को
धारावाहिक ‘यह है इण्डिया मेरी ज़ान’ में
रंगकर्मी विजय बल्लाणी बिखेरेंगे अभिनय के रंग
जैसलमेर, 16 फरवरी/नेशनल नेटवर्क दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे कार्यक्रम ‘‘यह है इण्डिया मेरी जान’’ में जैसलमेर पर आधारित धारावाहिक का प्रसारण 17 फरवरी, रविवार रात9 बजे होगा। इसमें जैसलमेर के मशहूर रंगकर्मी विजय बल्लाणी के अभिनय का जादू छाया रहेगा।
विख्यात निदेशक सईद अख्तर मिर्जा द्वारा निर्देशित इस नाटक में आम आदमी की समस्याओं एवं विशेषताओं को भारत की आम जनता के लिए प्रदर्शित किया जा रहा है। सईद मिर्जा का मानना है कि भारत की आम जनता तक पहंुचने के लिए दूरदर्शन सशक्त माध्यम है।
इस धारावाहिक में मेघा भार्गव के किरदार ने भारत भ्रमण एवं आम लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जानने व उजागर करने का प्रयास किया गया है। उनकी टीम में राहुल केमरामैन, साउण्ड रिकार्ड चारू, प्रोडेक्शन फेजल, बस ड्राईवर पांडू भाउ व केप्टन शामिल हैं। इन किरदारों ने गुजरात, बाड़मेर, फतेहगढ़ होते हुए जैसलमेर में दस्तक दी। जैसलमेर में इनके साथ रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने अभिनय किया है।
बल्लाणी ने भारत की आम जनता को जैसलमेर की कला, संस्कृति, इतिहास, जीवनशैली, शिक्षा की स्थिति, साक्षरता अभियान, स्वास्थ्य, रोजगार आदि के बारे में अपनी भूमिका के माध्यम से जानकारी दी है।
कुल 27 कड़ियों के इस धारावाहिक प्रसारण रात 9 से 10 बजे दूरदर्शन पर रविवार को प्रसारित किया जा रहा है। इस नाटक का लेखन स्वाति दास ने किया है।
रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने बताया कि सईद मिर्जा के निर्देशन में अभिनय करने में बहुत आनन्द आया और सीखने को मिला। पूरा शूट एक ही टेक में ओके हो गया और साथी कलाकारों ने बेहद अच्छे प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने ईमानदारी से कैमरे के सामने जबाब दिया। इस धारावाहिक से जैसलमेर के नायब किले और यहां की कलात्मकता से दर्शक दूरदर्शन के माध्यम से रूबरू हो सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें