जैसलमेर के चांधन फायरिंग रेंज में हुआ भारतीय वायु सेना का बड़ा युद्धाभ्यास
यादगार रहा आयरन फिस्ट -2013
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सहित देश की कई हस्तियां बनी साक्षी
जैसलमेर, 22 फरवरी/जैसलमेर जिले के चांधन फायरिंग रेंज में भारतीय वायु सेना के चांधन में शुक्रवार युद्धाभ्यास आयरन फिस्ट-2013 ने भारतीय वायु सेना की ताकत से रूबरू कराते हुए अपनी क्षमताओं का वैविध्यपूर्ण बहुआयामी प्रदर्शन कर आज के दिन को ऎतिहासिक बना दिया।
भारतीय सेना के इस युद्धाभ्यास आयरन फिस्ट -2013 के रोमांचक और शौर्य-साहय से भरे आकर्षक कार्यक्रमों और भारतीय सेना की महानतम क्षमताओं के साक्षी बने माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह, राजस्थान की राज्यपाल श्रीमती मार्गेट आल्वा एवं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री एके एंटोनी, रक्षा राज्य मंत्री जितेन्द्रसिंह,उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक, सांसद हरीश चौधरी, तीनों सेनाध्यक्ष, पूर्व केन्दि्रय मंत्री डॉ. मुरलीमनोहर जोशी एवं जसवन्तसिंह, मुख्य सचिव सीके मैथ्यू, पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा,संभागीय आयुक्त हेमंत गेरा, पुलिस महानिरीक्षक डीसी जैन, जिला कलक्टर शुचि त्यागी, जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल, एयरमार्शल अर्जुनसिंह, नौसेना कमाण्डर देवेन्द्रकुमार जोशी सहित विभिन्न देशों के रक्षा विशेषज्ञों, सैन्य अधिकारियों, उद्योगपतियों आदि ने प्रदर्शनों को सराहा।
इस दौरान वायु सेना के जांबाजों ने युद्धाभ्यास से जुड़ी सभी गतिविधियाें, अत्याधुनिक संचार और तकनीकि उपकरणों, सैन्य विधाओं, वायुयानों, हैलिकॉप्टर्स, एयरक्राफ्ट, बमवर्षक विमानों द्वारा लक्ष्यों के भेदन का बेहतर प्रदर्शन कर दिखा दिया कि भारतीय वायु सेना दुनिया में अपना विशेष स्थान रखती है।
युद्धाभ्यास के दौरान एनएसी कमाण्डो कार्यवाही, हवाई योद्धाओं की ड्रील, पैराग्लाइडिंग आकाशगंगा, सिंफनी आर्केस्ट्रा तथा रात के अंधेरे में मारक क्षमताओं, सर्च लाईट आपरेशन,प्राकृतिक आपदाओं के वक्त राहत व बचाव आदि का रोमांचक प्रदर्शन हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें