शनिवार, 23 फ़रवरी 2013

रेल आंदोलन जारी, आज किसान बैठेंगे अनशन पर



रेल आंदोलन जारी, आज किसान बैठेंगे अनशन पर 

पश्चिमी राजस्थान परिषद की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन को जिले के लोग दे रहे हैं समर्थन, जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन जारी, 250 घंटों से अधिक समय हुआ आमरण अनशन को 

भीनमाल  समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग पर यात्री गाडिय़ों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर स्थानीय एसडीएम कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना प्रदर्शन शुक्रवार को बारहवें दिन भी जारी रहा। शनिवार को क्षेत्र के किसान अनशन पर बैठेंगे। शुक्रवार को 1१ जने क्रमिक अनशन पर बैठे। इस दौरान नगरवासियों ने नारेबाजी करते हुए समदड़ी-भीलड़ी मार्ग पर यात्री गाडिय़ों का संचालन सुनिश्चित करने की मांग की। धरनार्थियों ने मांगों पर अमल नहीं होने तक धरना जारी रखने की बात कही। दोपहर बाद जुलूस के रुप में उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंच प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी और रेलवे स्टेशन पहुंच रेलमंत्री और रेल विभाग के उच्च अधिकारियों के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि जब तक उनकी मांगों पर अमल नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर समिति संयोजक कन्हैयालाल खंडेलवाल, हुकमराज मेहता, मोहनसिंह सिसोदिया, माणकमल भंडारी, भाजयुमो के अध्यक्ष भरतसिंह राव, दिनेश संघवी, चतुर्भुज याज्ञी, रतन बंजारा, रमेश सोलंकी, हेमराज मेहता, सुरेंद्र त्रिवेदी, घनश्याम सुथार, पारस परिहार, जबराराम भाटी, नगरपालिका उपाध्यक्ष जयरूपाराम माली, जोराराम, किशनाराम, आनंद माहेश्वरी, अमृतलाल, भरत कुमार, भरतसिंह भोजाणी, बद्रीनारायण गौड, अशोक कुमार, आबिद शेख और कृष्ण राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। 

११ जने बैठे क्रमिक अनशन पर

आंदोलन के बारहवें शिवसेना प्रदेश प्रमुख शेखर व्यास, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश खेतावत, बस्तीमल वैष्णव, राजूभाई दिवाकर, लक्ष्मण चौधरी, शंकरदास वैष्णव, छोगालाल माली, नरोत्तम बोहरा, मोहनसिंह, शंकर व्यास, लब्धीराज भंडारी और भोलाराम क्रमिक अनशन पर रहे।

आज किसान देंगे समर्थन

राजस्थान किसान संघर्ष समिति के संयोजक विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि रेल सुविधाओं में विस्तार की मांग को लेकर आयोजित आंदोलन के समर्थन में शनिवार को दर्जनों किसान क्रमिक अनशन पर बैठेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें