शनिवार, 16 फ़रवरी 2013

जालोर महोत्सव का रंगारंग आगाज

जालोर महोत्सव का रंगारंग आगाज


जालोर फिजां में गूंजती बैंड-बाजों की कर्णप्रिय स्वर लहरियां, सजे-धजे ऊंटों पर सवार बीएसएफ के जवान, विभिन्न सामाजिक संदेश देती झांकियां और माघ माह में फाल्गुनी छटा बिखेरते गेरिए। मौका था शुक्रवार सुबह जिला मुख्यालय पर प्रारंभ हुए तीन दिवसीय 'जालोर महोत्सव' के आगाज का। सवेरे साढ़े आठ बजे शोभायात्रा के साथ इस महोत्सव की शुरुआत हुई। छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तथा बालिकाओं व महिलाओं ने उत्सव में अपनी भागीदारी निभाते हुए शोभायात्रा को ऐतिहासिक बना दिया। रंगबिरंगे परिधानों में आए स्कूली बच्चे, पारंपरिक वेशभूषा के साथ रंग-बिरंगे साफे पहने युवा, बुजुर्ग और प्रशासनिक अधिकारी भी शोभायात्रा में शरीक थे। शोभायात्रा में देशभक्त और देवी देवताओं के रूप धरे विद्यार्थी, हाथी पर सवार बांके जवान और सिर पर कलश धारण किए बालिकाएं भी शोभायात्रा को भव्य बना रही थीं।



जालोर. सलामी देकर अतिथियों का अभिवादन करते बीएसएफ के जवान।

जालोर महोत्सव का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार शाम प्रभारी मंत्री अमीनखां ने झंडारोहण कर किया। समारोह में उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, कलेक्टर राजन विशाल, जिला सत्र एवं सेशन न्यायाधीश रमेशचंद्र पारीक, जालोर विधायक रामलाल मेघवाल, नगर परिषद की चेयरमैन इंदू परिहार, पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग, पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह, बीएसएफ के उप महानिरीक्षक पुष्पेंद्रसिंह, वायु सैनिक चयन केंद्र के अनंत गौड, थल सेना के कर्नल आरडीसिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा कैमल टेटू शो के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुतियां दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें