अमेरिकी बाला से इश्‍क लड़ा रहे हैं 50 साल के अजहरुद्दीन?



ई दिल्‍ली. कांग्रेस सांसद और पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद अजहरुद्दीन की नई दोस्‍त को लेकर चर्चे हो रहे हैं। आईपीएल में कोच बनने की ख्‍वाहिश जताने वाले अजहरुद्दीन के बारे में खबर है कि दिल्‍ली में रह रही एक अमेरिकी बाला शेनन मैरी तलवार से उनकी करीबी बढ़ रही है। अजहर इस बाला के साथ विदेशों की सैर भी कर रहे हैं।
PHOTOS: अमेरिकी बाला से इश्‍क लड़ा रहे हैं 50 साल के अजहरुद्दीन?
एक वेबसाइट ने अजहर और तलवार की कुछ तस्‍वीरें प्रकाशित की हैं। इन तस्‍वीरों में अजहर को तलवार के साथ पेरिस में वक्‍त बिताते देखा जा सकता है। 

टिप्पणियाँ