उदयपुर में दिनदहाड़े 2.50 लाख रूपए की लूट
उदयपुर। शहर में शनिवार दोपहर चार बदमाश एक व्यक्ति से दिनदहाड़े 2.50 लाख रूपए से भरा बैग लूट ले गए। हालांकि राहगीरों ने मौके पर तत्परता बरतते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस को हवाले कर दिया। घटना उदयपुर के सूरजपोल इलाके की है। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शहर में नाकाबंदी तीनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पीडित किसान गिरधारी लाल झणवा प्रतापगढ़ के छोटी साढड़ी गांव का रहने वाला है। गिरधारी लाल घर से बैग में 50 हजार लेकर आया था। और वह 2 लाख रूपए बैंक से निकलवाकर कृषि मंडी में जमा करवाने के लिए जा रहा था।
गिरधारी लाल जैसे ही सूरजपोल के पास पहुंचा तो वहां किसी ने उसपर पीक थूक दिया। वह पान की पीक को साफ करने में लग गया,इसी बीच चार बदमाश वहां आए और रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। उसने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं आए। इसी बीच 4 बदमाशों में से एक को राहगीरों ने बस में चढ़कर भागते हुए पकड़ लिया। उदयपुर पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
उदयपुर। शहर में शनिवार दोपहर चार बदमाश एक व्यक्ति से दिनदहाड़े 2.50 लाख रूपए से भरा बैग लूट ले गए। हालांकि राहगीरों ने मौके पर तत्परता बरतते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस को हवाले कर दिया। घटना उदयपुर के सूरजपोल इलाके की है। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शहर में नाकाबंदी तीनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पीडित किसान गिरधारी लाल झणवा प्रतापगढ़ के छोटी साढड़ी गांव का रहने वाला है। गिरधारी लाल घर से बैग में 50 हजार लेकर आया था। और वह 2 लाख रूपए बैंक से निकलवाकर कृषि मंडी में जमा करवाने के लिए जा रहा था।
गिरधारी लाल जैसे ही सूरजपोल के पास पहुंचा तो वहां किसी ने उसपर पीक थूक दिया। वह पान की पीक को साफ करने में लग गया,इसी बीच चार बदमाश वहां आए और रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। उसने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं आए। इसी बीच 4 बदमाशों में से एक को राहगीरों ने बस में चढ़कर भागते हुए पकड़ लिया। उदयपुर पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें