शनिवार, 5 जनवरी 2013

.नहीं तो कांग्रेस का आना मुश्किल: कर्नल सोनाराम

..नहीं तो कांग्रेस का आना मुश्किल: कर्नल सोनाराम

जैसलमेर। प्रदेश की सरकार के मुखिया से कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता नाराज हैं। यदि उन्हें समय रहते मनाया नहीं गया तो कांग्रेस दुबारा से सत्ता में नहीं आएगी। ये बात शुक्रवार को जैसलमेर दौरे पर आए बायतू विधायक व पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार के मुखिया ने प्रदेशभर में गुटबाजी फैलाने के अलावा कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि वे यहां पर दिल्ली से नेताओं को बुलवाते हंै और अपनी तारीफ करवाने के अलावा कुछ भी नहीं कर रहे। बाड़मेर व जैसलमेर के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मीठे पानी के लिए तरस रहे हैं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री उद्घाटन कार्यक्रमों में व्यस्त हैं।

कर्नल सोनाराम ने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में संगठन मजबूत हुआ है। राहुल गांधी भी अच्छा काम कर रहे हंै। उनके नेतृत्व में लाखों युवा पार्टी से जुड़े हंै।

कर्नल ने कहा कि कांग्रेस कभी भी सीएम नहीं बनाती। सीएम बनाने का फैसला विधायक व संगठन मिल कर करते हंै। इसलिए वर्तमान मुख्यमंत्री के बारे में अगले सीएम की घोषणा करना बेमानी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जाटों की राजनीति को कमजोर करने का षड़यन्त्र रच रहे हैं।

एमपी प्रत्याशी का दावा करूंगा
बायतु विधायक ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में वे बाड़मेर-जैसलमेर सीट से सांसद का टिकट लेने का दावा पेश करेंगें। पिछले चुनाव में भी टिकट मांगा था। इस बार फिर दावा करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें