शुक्रवार, 18 जनवरी 2013

मावठ की बौछारों से चमकी सर्दी

मावठ की बौछारों से चमकी सर्दी

बाड़मेर बाड़मेर सहित बालोतरा उपखंड क्षेत्र में गुरूवार को मावठ की हल्की बरसात ने सर्दी बढ़ गई। बुधवार देर रात के बाद शुरू हुआ रिमझिम फुहारों का दौर गुरूवार को देर शाम तक जारी रहा। कड़ाके की ठण्ड से बेहाल लोग सूरज के दर्शन को तरस गए। लोगों को दोपहर में भी अलाव तापने पड़े। बुधवार देर रात के बाद मौसम ने यकायक पलटा खाया। घटाटोप आसमान से रिमझिम बौछारें गिरने लगी। सुबह उठने पर लोगों को सारा माहौल भीगा-भीगा नजर आया। दिनभर थम-थमकर बौछारो का क्रम जारी रहा। मौसम का मिजाज देर शाम तक भी सुधर नहीं पाया।

ठिठुरन के कारण पकवानों व व्यंजनों का लोगों ने आनंद उठाया। मामूली बरसात के बाद भी पुराना बस स्टेण्ड स्थित नगरपालिका के अण्डरब्रिज में पानी का भराव हो जाने से आवागमन बंद रहा। बरसात के दौरान शाम को शहर की बिजली व्यवस्था गुल हो गई। पचपदरा, कुड़ी, सरवड़ी, कल्याणपुर, डोली, अराबा, मंडली, थोब, पाटोदी, गोपड़ी, आकड़ली, दूदवा, बागुण्डी, तिलवाड़ा, मेवानगर, सिणली, वरिया, असाड़ा, टापरा, बुड़ीवाड़ा, सराणा, आसोतरा, बिठूजा, मूंगड़ा आदि गांवों में दिनभर घटाटोप आसमान से बूंदाबांदी चलती रही।

सिवाना उपखंड क्षेत्र में भी मावठ की बरसात से ठंड बढ़ गई। गुरूवार तड़के करीब चार बजे शुरू हुआ बरसात का दौर दिनभर थम थमकर चलता रहा। कई बार परनालों से पानी बहने लगा। सड़कें तरबतर रही। समदड़ी, मोकलसर इलाके में भी मावठ की बरसात के बाद मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा।
--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें