जिला मुख्यालय एवं पोकरण में कानिस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के आयोजन हेतु शांति व्यवस्था के
लिए पुलिस का फ्लैग मार्च
परीक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देश
जिला मुख्यालय एवं पोकरण में कानिस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अभ्यार्थियों की भीडभाड को देखते हुए शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार रामिंसंह अति0 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस की 02 टीमो का गठन कर शहर के मुख्य मार्गो पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्ग निकाला गया जिसमें पहली टीम शायरसिंह वृताधिकारी के नेतृत्व में पुलिस थाना कोतवाली से ऑफिसर चौराहा, एयरफोर्स चौराहा एवं स्वर्णनगरी चौराहा होती हुई युनियन चौराहे पहॅूची ओर दूसरी टीम वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस थाना कोतवाली से गॉधी चौक, गोपा चौक, मुख्य बाजार से होती हुई स्वर्णनगरी चौराहा तथा रेल्वे स्टेशन से यूनियन चौराहे पहॅूची। इसी तरह पोकरण में भी कल्याण मल बंजारा वृताधिकारी वृत पोकरण एवं रमेश शर्मा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व में भी फ्लैग मार्च किया गया।
पुलिस अधिकारियो द्वारा शहर के सभी लोगो से परीक्षा के समय शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की तथा अभ्यार्थियो को शांति पूर्वक ग से परीक्षा स्थलो पर जाकर परीक्षा देने के निर्देश दिये। पुलिस द्वारा परीक्षा के दौरान वर्दीधारी पुलिस बल के अलावा सादावस्त्र में भी पुलिस बल शहर के मुख्य स्थानो एवं परीक्षा केन्द्रो के आसपास तैनात किये है। जो संदिग्धों/दलालो एवं अफवाये फेलाने वालो की हर गतिविधि पर गुप्त रूप से नजर रखेगे।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल ने शहरवासियों से परीक्षा के समय शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं पुलिस द्वारा किये गये सुरक्षा इंतजामो में पुलिस का हरसम्भव सहयोग करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा के संबंध में निम्नलिखित विशेष निर्देश दिये है :
परीक्षा ठीक सांय 2.00 बजे प्रारम्भ होगी व 4.00 बजे तक चलेगी। इस अभ्यार्थी समय पर परीक्षा केन्द्रो पर पहॅूचे।
परीक्षा में अभ्यार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने से 20 मिनट पूर्व परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जावेगा।
इस जिले को यूनिट कोड सं0 23 आवंटित है।
परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करना व अनुचित सहयोग करना निषेघ है। यदि ऐसा कोई मामला ध्यान में आयेगा तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
परीक्षार्थियों के अतिरिक्त उसके परिजन परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करे न ही परीक्षा केन्द्र पर अनावश्यक भीड करें।
परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा केन्द्रो पर मोबाईल/केलकूलेटर अथवा अन्य अनुचित सामग्री अपने साथ नहीं लावें।
परीक्षार्थी बिना भय निश्चित होकर शांतिपूर्ण परीक्षा देवें, दलालो/अफवाहो पर ध्यान न देवे।
’’’’’ज्भ्म म्छक्’’’’’
परीक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देश
जिला मुख्यालय एवं पोकरण में कानिस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अभ्यार्थियों की भीडभाड को देखते हुए शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार रामिंसंह अति0 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस की 02 टीमो का गठन कर शहर के मुख्य मार्गो पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्ग निकाला गया जिसमें पहली टीम शायरसिंह वृताधिकारी के नेतृत्व में पुलिस थाना कोतवाली से ऑफिसर चौराहा, एयरफोर्स चौराहा एवं स्वर्णनगरी चौराहा होती हुई युनियन चौराहे पहॅूची ओर दूसरी टीम वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस थाना कोतवाली से गॉधी चौक, गोपा चौक, मुख्य बाजार से होती हुई स्वर्णनगरी चौराहा तथा रेल्वे स्टेशन से यूनियन चौराहे पहॅूची। इसी तरह पोकरण में भी कल्याण मल बंजारा वृताधिकारी वृत पोकरण एवं रमेश शर्मा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व में भी फ्लैग मार्च किया गया।
पुलिस अधिकारियो द्वारा शहर के सभी लोगो से परीक्षा के समय शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की तथा अभ्यार्थियो को शांति पूर्वक ग से परीक्षा स्थलो पर जाकर परीक्षा देने के निर्देश दिये। पुलिस द्वारा परीक्षा के दौरान वर्दीधारी पुलिस बल के अलावा सादावस्त्र में भी पुलिस बल शहर के मुख्य स्थानो एवं परीक्षा केन्द्रो के आसपास तैनात किये है। जो संदिग्धों/दलालो एवं अफवाये फेलाने वालो की हर गतिविधि पर गुप्त रूप से नजर रखेगे।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल ने शहरवासियों से परीक्षा के समय शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं पुलिस द्वारा किये गये सुरक्षा इंतजामो में पुलिस का हरसम्भव सहयोग करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा के संबंध में निम्नलिखित विशेष निर्देश दिये है :
परीक्षा ठीक सांय 2.00 बजे प्रारम्भ होगी व 4.00 बजे तक चलेगी। इस अभ्यार्थी समय पर परीक्षा केन्द्रो पर पहॅूचे।
परीक्षा में अभ्यार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने से 20 मिनट पूर्व परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जावेगा।
इस जिले को यूनिट कोड सं0 23 आवंटित है।
परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करना व अनुचित सहयोग करना निषेघ है। यदि ऐसा कोई मामला ध्यान में आयेगा तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
परीक्षार्थियों के अतिरिक्त उसके परिजन परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करे न ही परीक्षा केन्द्र पर अनावश्यक भीड करें।
परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा केन्द्रो पर मोबाईल/केलकूलेटर अथवा अन्य अनुचित सामग्री अपने साथ नहीं लावें।
परीक्षार्थी बिना भय निश्चित होकर शांतिपूर्ण परीक्षा देवें, दलालो/अफवाहो पर ध्यान न देवे।
’’’’’ज्भ्म म्छक्’’’’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें