शनिवार, 5 जनवरी 2013

जिला परिशद की बैठक योजनाओं के बेहतर कि्रयान्वयन में जन प्रतिनिधियों से भागीदारी का आहवान



जिला परिशद की बैठक

योजनाओं के बेहतर कि्रयान्वयन में जन
प्रतिनिधियों से भागीदारी का आहवान 

बाडमेर, 5 जनवरी। जिला परिशद की बैठक भानिवार को जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में जिला परिशद के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जन प्रतिनिधियों से योजनाओं के बेहतर कि्रयान्वयन के साथ योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाने का आहवान किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती कौर ने कहा कि नरेगा के तहत स्वीकृत कार्यो में सामग्री का कम्पोनेंट बाया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि नरेगा के तहत खेतों में टांका बनाने के लिए अब तक बीपीएल, लघु सीमान्त किसानों को भामिल किया जा रहा है, ऐसे में एपीएल परिवारों को भी इसका लाभ दिलाने के लिए सदन से प्रस्ताव भिजवाया जाना चाहिए ताकि वशार के पानी का संग्रहण कर अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें। बैठक के दौरान महात्मा गांधी राज्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना वशर 201314 के तहत 51325 कार्यो की 102604.21 लाख की प्रस्तावित वाशिर्क कार्य योजना पर व्यापक चर्चा पचात अनुमोदन किया गया।

श्रीमती कौर ने नरेगा के वाशिर्क प्लान में सार्वजनिक निर्माण विभाग, वन विभाग आदि विभागों द्वारा कम कार्यो के प्रस्ताव दिए जाने को गम्भीरता से लेते हुए इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने के निर्दो दिए। उन्होने अर्थ वर्क का कार्य नरेगा में कराये जाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पांच साल पचात क्षतिग्रस्त ग्रेवल सडकों की मरम्मत नरेगा के तहत कराये जाने की बात कही।

बैठक में विद्युत, पेयजल, सडक, चिकित्सा सहित जिला परिशद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। जिला प्रमुख श्रीमती कौर ने समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल की लाईनों का सर्वे करवाकर उन्हें दुरस्त करने के निर्दो दिए। इसी प्रकार उन्होने राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के संबंध में पावर ग्रीड के एम.डी. के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करने को कहा। उन्होने कहा कि बैठक में उठाये जाने वाले विभिन्न मुद्दों को अधिकारी गम्भीरता से ले तथा उनकी पालना सुनिचत करें।

बैठक में श्रम सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष गफूर अहमद, बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी, बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, सिवाना विधायक कानसिंह कोटडी ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इसी प्रकार जिला परिशद सदस्य श्रीराम चौधरी, नारायणराम, मूलाराम बेनिवाल, उदाराम मेघवाल, जसाराम सहित विभिन्न जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया तथा उनके समाधान की मांग रखी।

बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने नववशर की भाुभकामनाएं देते हुए सभी का स्वागत किया तथा महात्मा गांधी राश्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना वशर 201314 की प्रस्तावित वाशिर्क कार्य योजना तथा विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी कराई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, प्रधान, जिला परिशद सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


मीणा ने की मतदाता सूचियों के 

विोश पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा


बाडमेर, 5 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग के प्रमुख शासन सचिव (रोल आब्र्जवर) सियाराम मीणा ने भानिवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक लेकर अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2013 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विोश संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2013 की समीक्षा की।

इस अवसर पर मीणा ने मतदाता सूचियों की बारिकी से जांच कर उन्हें अद्यतन करने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर 18 वशर पूर्ण कर चुके मतदाताओं के अधिकाधिक मतदाता पहचान पत्र तैयार करवाकर उपलब्ध कराये जाए एवं उन्हें समारोह में सम्मानित किया जाए तथा मतदान के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होने मतदाता सूचियों के विोश संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2013 के तहत दिए गए निर्दों की पालना सुनिचत करने को कहा। उन्होने कहा कि मतदाता सूचियों की बारिकी से जांच के लिए विोश टीमों का गठन किया जाए तथा 15 जनवरी के बाद भी किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं हो तो वह निरन्तर अद्यतन के दौरान भी अपना नाम जुडवा सकते है। मीणा ने इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूचियों के संबंध में सुझाव एवं आपतियों की जानकारी ली तथा उन्हें मतदान केन्द्र पर बीएलए की नियुक्ति करने को कहा।

इस दौरान बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने मतदाता सूचियों में नामों की आुद्धियां होने की जानकारी कराई तथा जिला स्तर पर मतदाता सूचियों के मुद्रण की बात कहीं। इसी प्रकार बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी एवं फतेह मोहम्मद ने मतदान केन्द्रों की दूरी तथा कुछ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की अधिक संख्या होने का जिक्र करते हुए अतिरिक्त मतदान केन्द्र स्वीकृति की बात रखी।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2013 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विोश पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने बताया कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाने की पूर्ण तैयारी कर ली गई है तथा मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा समारोह आयोजित कर अधिकाधिक मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0-

फ्लेगिप योजनाओं के तहत अधिकाधिक

लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश 

बाडमेर, 5 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग के प्रमुख भासन सचिव सियाराम मीणा ने भानिवार को जिला मुख्यालय पर अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न फ्लेगिप कार्यक्रमों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।

उन्होने अन्न सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना, जननी िु सुरक्षा योजना, बीपीएल जीवन रक्षा कोश, मुख्यमंत्री पाुधन नि:ाुल्क दवा योजना, अफोर्टेबल हाउसिंग पालिसी, मुख्यमंत्री भाहरी बीपीएल एवं ग्रामीण आवास योजना, लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम, जन सुनवाई का अधिकार अधिनियम सहित विभिन्न योजनाओं की संबंधित अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। उन्होने राजकीय चिकित्सालयों में नि:ाुल्क उपलब्ध कराई जाने वाली दवाईयों के स्टॉक, चिकित्सकों की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के तहत पूर्ण हो चुके आवासों की समीक्षा की तथा सत्यापन के उपरान्त द्वितीय एवं तृतीय कित जारी करने के निर्दो दिए। उन्होने सुगम पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनके भाीध्र निस्तारण के निर्दो दिए। मीणा ने इस दौरान अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे 15 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति कीे जानकारी ली तथा अल्प संख्यकों की छात्रवृति तथा विभिन्न ऋण योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रासन गांवों के संग अभियान के दौरान आवेदन पत्र तैयार कराने के निर्दो दिए। उन्होने िक्षा की अलख जगाने तथा िक्षा के प्रति जन जागरूकता लाने को कहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें