युवक की मौत पर फूटा आक्रोश
जैसलमेर। जैसलमेर जिले मे एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले ने बुधवार को तूल पकड़ लिया। गुस्साए लोगो ने सड़क पर पत्थर लगाकर युवक का शव लेकर आ रही एंबुलेस "108" का रास्ता रोक दिया और एंबुलेस से शव लेने से इनकार कर दिया। लोगो ने आरोप लगाया कि युवक की मौत एक सुनियोजित हत्या का मामला है, लेकिन उसे हादसा बताने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ ही देर मे एंबुलेस के पास भीड़ जमा हो गई और गुस्साए लोगों ने शहर कोतवाली के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने रास्ता भी जाम किया और दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही नहीं होने दी गई। इस दौरान सड़क के दोनो ओर वाहनो की कतार लग गई।
ऎहतियात के तौर पर कोतवाली के आगे पुलिस जाब्ता मंगाया गया। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक शायरसिंह व शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह जोधा भी मौजूद थे। उन्होने समझाइश की कि इस संबंध मे रिपोर्ट पेश करें, कार्रवाई जरूर होगी। इससे पूर्व बइया क्षेत्र के युवक सुन्दरराम को गंभीर हालत मे जैसलमेर के जवाहर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस 108 से जोधपुर रैफर किया गया, लेकिन मार्ग मे ही उसकी मौत हो गई।
पीडित पक्ष के लोगो का आरोप है कि संुदराराम की सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की गई है, लेकिन कहानी यह बनाई जा रही है कि वह शिकार के लिए कुछ लोगो के साथ गाड़ी मे गया और वहां दुर्भाग्यवश बंदूक का ट्रेगर दबने से उसे गोली लग गई। उन्होने आरोप लगाया कि यह सब कहानी मामले से ध्यान हटाने के लिए बनाई जा रही है। उन्होने मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की।
हत्या का मामला दर्ज
मामले को लेकर मचे बवाल के बाद सम पुलिस थाना मे हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार गैनाराम पुत्र रामराम राणा राजपूत निवासी खुहड़ी ने रिपोर्ट पेश कर आरोप लगाया कि मंगलवार रात्रि करीब साढ़े बारह बजे सम हल्का के चानणे की बस्ती के पास उसका भानजा सुन्दरराम पुत्र रूपाराम निवासी बईया स्कार्पियो वाहन में जा रहा था। गाड़ी में सवार सोभारे खां, दिलबर खां, नवाब खां, अल्ले खां, शौकत खां निवासी सगरों की बस्ती ने गोली मार दी।
जानकारी मिलने पर जब वह जैसलमेर पहुंचा तो रात्रि में करीब 2 बजे जवाहर अस्पताल में भांजे को बेहोशी हालत में देखा। उसके बांये कंधे के पास गोली लगने से उसकी हालत नाजुक होने से उसे जैसलमेर से जोधपुर रैफर किया गया। बालेसर के पास उसके भांजे सुन्दरराम की मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पर पुलिस थाना सम में हत्या का मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच खुहड़ी थानाधिकारी किशोरसिंह को सुपुर्द की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें