मंगलवार, 29 जनवरी 2013

सरहद पर आपरेशन सर्द हवा खत्म लेकिन जबाज है तैयार /




सरहद पर आपरेशन सर्द हवा खत्म लेकिन जबाज है तैयार /

बाड़मेर सरहद पर आपरेशन सर्द हवा खत्म लेकिन जबाज है तैयार /
भारत -पाक की बीच पूछ में पाक सेना दवारा भारतीय सेना के दो जवाने के सर
काटने की घटना के बाद दोनों देशो के बीच गर्म माहोल के बाद बॉर्डर पर
हलचल बढ़ाने के बाद अब राजस्थान गुजरात पाक सीमा पर BSF के आपरेशन अलर्ट
सोमवार को खत्म हुआ इस आपरेशन के दोहरान सीमा सुरक्षा बल के जवान अपनी
ड्यूटी को लेकर बड़े चोक्स नजर आए इस आपरेशन के दोहरान BSF के आल
अधिकारी भी करीब 14 दिन तक बॉर्डर पैर डेरा डाले हुए थे अब सीमा की
हिफाजत करने वाले जवानो का कहना है कि हम हर पारिस्थि में दुसमन को मुह
तोड़ जबाब देने के लिए 24 घंटे तैयार है बॉर्डर पर BSF जवानो के देखकर तो
यही लगता है कि अब सीमा पर दुशमन को मुह तोड़ जबाब देने के लिए हमारे जबाज
तैयार है
.....अब हम आपको विस्तार से बताते है कि बॉर्डर पर आपरेशन
सर्द हवा का क्या मतलब होता है दरसल BSF साल दो दफा स्पेशल आपरेशन चला
ता है एक आपरेशन सर्द हवा तो दूसरा आपरेशन गर्म हवा सर्दियों में जब
बॉर्डर पर तापमान 1 या दो डिग्री हो जाता है और धुंध बढ़ जाती है तो
बॉर्डर पर यह खतरा रहता है कि कोहरे की आड़ में कभी भी कोई बड़ी घुसपेठ हो
सकती है या सीमा पार से कोई भी अवंचिनिय गतिविधि हो सकती है इसलिए BSF
भयंकर सर्दियों में जब पार जीरो डिग्री के आस -पास होता है तो अपने
आधुनिक हथियरो और बॉर्डर के अलर्ट कर हेड क्वाटर पैर बेठे जवान और
अधिकारियो को बॉर्डर पर भेज के नफरी के साथ ही उपकरणे से बॉर्डर को पूरा
खगाला जाता है यह तक BSF बॉर्डर के आस -पास के गावो में MOB लगाकर
बॉर्डर पर आने जाने वाले की तलाशी लेती है साथ जीरो लायन पर उपकरणे के
साथ ही डॉग स्कॉट से जीरो लायन के आस पास के इलाके की जाच की जाती है
बॉर्डर पर बेठे जवानो का कहना है कि इन दिनों जब सुबह घाना कोहरा होता है
तो हम उपकरणों से बॉर्डर पर अपनी निगाहों से सीमा पार की हर गतिविधि पर
नजर रखते है
....... आपरेशन सर्द हवा के दोहरान BSF के आल अधिकारी बॉर्डर
पर करीब 15 दिन तक बॉर्डर पर होने वाली हलचल पर नजर रखते है साथ ही अपने
जवानो के साथ रहकर उनका होशाला हफ्जाही करते है इस आपरेशन के दोहरान जो
आधुनिक हथियारों के साथ उपकरणों को बॉर्डर पर ले जाकर उसका उपयाग करते है
जोकि आम तोर पर हेड क्वाटर पर होते है आपरेशन के दोहरान ही रूटीन में
होने वाली नफरी के साथ ही दिन में जिप्सी से प्त्रोलिग़ ,उठो से पेट्रोलिग
,पैदल पेट्रोलिंग और रात के समय में कम्पनी कमांडर के साथ ही कई अधिकारी
देर रात तक तारबंदी के पास पेट्रोलिंग पर जाकर जवानो की मुस्तेदी को चेक
करते नजर आते है
वही इस आपरेशन के बारे में BSF के जवानो का कहना है कि जब अधिकारी
हमारे साथ रहते है तो हमारा होसला बढ़ता है और आपरेशन में हम अपनी पूरी
तयारी के साथ बॉर्डर पर तेनात रहकर दुशमन को मुह तोड़ जबबा देने के लिए
तैयार रहते है हमारे ड्यटी पर मोसम का कोई असर नहीं पड़ता है हम हर वक्त
चोकश रहकर अपनी ड्यटी करते है
......पूछ की घटना के बाद ही बॉर्डर के उस पार पाक सेना की
गतिविधि सीमा के आस पास बढ़ गयी थी और दोनों देशो के रिश्ते भी बिगड़ गए थे
और ऐसे समय में आपरेशन शरू होने से हमारे जवान और भी मुस्तेद हो आगे थे
अब आपरेशन सर्द हवा सोमवार को खत्म हो गया है लेकिन हमारे जवान बॉर्डर पर
करीब दो तिन डिग्री के तापमान में भी अपनी ड्यटी के मुस्तेदी से करते नजर
आ रहे है इसलिए तो हम इन BSF के जवानो को ख रहे है जीरो डिग्री के जबाज
हम और आप इन जाबाजो के चलते ही तो देश में सुरक्षित ही इसिलए हम इन जवानो
को अपने दिल से सलाम करते है


--
VIJAY KUMAR
BARMER
9414383984



--
CHANDAN SINGH BHATI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें