शनिवार, 5 जनवरी 2013

जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ...आज की प्रशासनिक खबरें


जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ...आज की प्रशासनिक खबरें 


भारतीय सीमा में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध
       जैसलमेर, 5 जनवरी/ जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट शुचि त्यागी ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक आदेश जारी कर जैसलमेर जिले में पाकिस्तान से लगने वाली सीमा में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया है।
       आदेश के अनुसार पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3-4 किलोमीटर तक आने के कारण जिसमें पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए आसानी से सम्पर्क किया जा सकता है। इस स्थिति में राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंशकित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
       जिला मजिस्टे्रट त्यागी द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार सीमावर्ती जैसलमेर जिले में किसी भी क्षेत्र जहॉं से कि पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क जरिए सम्पर्क स्थापित किया जा सकता हैमें कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं कर सकेगा और न ही किसी को इसके उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी।
       इस आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ विधि के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।यह आदेश आगामी दो माह की अवधि के लिए प्रभावशील रहेगा।
                                           --000--
वैशाली जगाणी और अमीशा पालीवाल
गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली आमंत्रित
       जैसलमेर, 5 जनवरी/ इम्मानुअल मिशन स्कूलजैसलमेर की दो छात्राओं कुमारी वैशाली जगाणी व कुमारी अमीशा पालीवाल को 26 जनवरी, 2013 को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में दिल्ली आमंत्रित किया गया है। दोनों छात्राएं दिल्ली में राजपथ पर प्रधानमंत्री के साथ गणतंत्र दिवस परेड की साक्षी रहेंगी। उल्लेखनीय है कि देश भर के 100 वरीयता प्राप्त (मैरिटोरियस) विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री के साथउनके बॉक्स मेंगणतंत्र दिवस की परेड़ देखने हेतु चयनित कर आमंत्रित किया जाता है। दोनों छात्राएं 25 जनवरी से 28जनवरी तक दिल्ली में रहेंगी।
       


मिशन स्कूल के प्रबंधक फादर सैमुएल सर व प्रिंसिपल जी.एस.सैनी सहित समस्त शाला परिवार की ओर से दोनों छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं। मिशन स्कूल के प्रिंसिपल जी.एस.सैनी ने इसे न केवल विद्यालयवरन् इन छात्राओं के परिवार तथा जैसलमर जिले के लिए गौरव का विषय बताया तथा कहा कि इम्मानुअल मिशन स्कूल,जैसलमेरराजस्थान के कुछ गिने-चुने स्कूलों में से एक हैं जिसके विद्यार्थियों को एक साथ यह सम्मान हासिल हुआ हैं। इसे उन्होंने अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्पद बताया।
---000---
महानरेगा महिला कामगारों के खातों में सीधे जमा होगी राश
       जैसलमेर, 5 जनवरी/ महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्य करने वाली सभी महिला कामगारों जिनके व्यक्तिगत खाते नहीं हैंके नाम से शीघ्र ही अनिवार्य रूप से पृथक से बैंक/डाकघर खाता खुलाया जाना सुनिश्चित कराने के निर्देश महानरेगा से संबंधित सभी अधिकारियों को दिए गए हैं। इनमें कहा गया है कि अब महानरेगा में पन्द्रह जनवरी के बाद महिला मनरेगा श्रमिक की मजदूरी का भुगतान सीधे ही व्यक्तिगत खाते में ही जमा होगाकिसी अन्य खाते में नहीं।
---000---
लाइसेंस एवं पंजीयन कत्र्ताओं के लिए नए निर्देश जारी
       जैसलमेर, 5 जनवरी/ परिवहन आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिवपरिवहन विभागराजस्थान जयपुर ने आम जन की सुविधा के लिए अब नए निर्देशों पर अमल करना शुरू कर दिया है।
       जिला परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए अब ड्राईविंग लाईसेंस एवं वाहन पंजीयन हेतु प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के साथ आवेदक का पता लिखा हुआ रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट शुल्क की टिकट लगा हुआ लिफाफा आवेदक से लिया जाएगा ताकि तैयार शुदा ड्राईविंग लाईसेंस/पंजीयन प्रमाण पत्र आवेदक को रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट द्वारा डाक द्वारा भिजवाये जा सकें।
---000---
शीत लहर के प्रकोप से बचने के लिए आवश्यक उपाय अमल में लाएं
       जैसलमेर, 5 जनवरी/ वर्तमान में सर्दी का मौसम चल रहा है। सर्दी के मौसम में शीतलहर के प्रकोप से प्रभावित होने की संभावना बढ़ रही है। शीतलहर से प्रभावित रोगियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर टीम का गठन किया गया है।
       श्री जवाहर चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. डी. खिंची ने बताया कि शीतलहर से प्रभावित रोगियों में जो लक्षण देखे जाते हैं उनमें शरीर का ठण्डा पड़ जाना,शरीर का सुन्न पडनानाडी का धीमा व मन्द पड जानारोंयें खडे हो जाना व श्वसन तेज चलना आदि मुख्य हैं। ऎसे में रोगी द्वारा समय पर उपचार नहीं लेने पर रोगियों की मृत्यु भी हो सकती है।
       उन्होंने बताया कि शीतलहर से बचने के उपायों के अन्तर्गत विभिन्न सावधानियां रखनी चाहिए॥ इनमें व्यक्ति को जहां तक हो सके घर के बाहर कार्य हेतु दिन में निकले,स्वयं को व बच्चों को उनी कपडों से ढंकेफुटपाथ पर रहने वाले भ्रमणशील जातियों जैसे भिखारीगाडिया लुहार आदि रेन बसेरों में धर्मशालाओं/सार्वजनिक भवन में रहं,े खुले स्थान पर न सोएं और रात्रि में बाहर कार्य करना आवश्यक हो तो अपने पास अंगीठीआवश्यक लकडी कुडा करकट जलाकर हाथ तापने की व्यवस्था करें। इसके साथ ही शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए अधिकतर गर्म भोजन का सेवन करें और खाद्य पदार्थो जैसे गुड़तिल चिकनाईचाय व काफी आदि सेवन अवश्य करे।
       शीत लहर से बचने के लिए अधिक श्रम करें और सुबह व्यायाम करने के साथ तेल की मालिश करना अति लाभदायक है। जिस व्यक्ति को शीत लहर का प्रभाव पड़ जाए उसे तत्काल कम्बलरजाई आदि से ढंके। पास में अंगीठीहीटर आदि जलाएंकमरे में ताजा हवा का रास्ता बन्द न करें। गर्म पेय पदार्थो का अधिकाधिक उपयोग करें। गर्म पानी की थैली उपलब्ध हो तो उसका सैंक अवश्य करे। बाद में पास के चिकित्सालय को दिखायें। जहां तक हो सके गर्म पानी से स्नान करना चाहिए। घर पर बैठ कर नहायें। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा शीत लहर से प्रभावित होने पर शीघ्र ही नजदीकी चिकित्सा संस्थान में उपचार के लिए ले जाने की सलाह दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें