बुधवार, 30 जनवरी 2013

: जब जवानी में उठा तूफान तो कयामत आ गई!

PHOTOS: जब जवानी में उठा तूफान तो कयामत आ गई!

भोपाल/सागर। पंकज और साधना (परिवर्तित नाम) दोनों सालों से पड़ोसी थे, साथ रहते-रहते बचपन की दोस्ती प्यार में बदल गई। अब दोनों को एक-दूसरे से मिलने के लिए बहाने बनाने पड़ते थे। घर आस-पास होने के कारण मिलने में ज्यादा मुश्किल नहीं आती। लेकिन देखते ही देखते दोनों के प्यार की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और युवती का घर से बाहर आना-जाना बंद हो गया।फिर क्या था प्रेम में असफल युवक-युवतियों ने खुद को मौत के हवाले कर दिया।नाकाम प्यार की कहानी: साधना से मिलने के लिए पंकज ने कई प्लान और बहाने बनाए लेकिन वह कामयाब न हो सका। घर में कैद साधना को भी पंकज की चिंता सता रही थी उधर पंकज साधना से मिलने के लिए परेशान हो रहा था। खुद को प्यार में असफल पा कर साधना ने अपनी जान दे दी। इसके कुछ देर बाद ही पड़ोस में ही रहने वाले उसी समाज के एक युवक पंकज के भी जहर पीने की बात सामने आई। ये थी नाकाम प्यार की कहानी जिसमें प्रेमी-प्रेमिका ने अपने प्यार को समाज की बूरी नजरों से बचाने के लिए खुद को खत्म कर लिया।वादा था साथ निभाने का: जमाने की नजरों से जिस प्यार को दोनों बचाना चाहते थे उसी प्यार के खातिर दोनों को अपनी जान देनी पड़ गई। हमेशा साथ निभाने के वादे के साथ ही दोनों ने एक साथ मरने की भी कसम खाई थी। ऐसे में किसी एक पर हो रहे अत्याचारों को वे कैसे सह पाते। परिजनों ने साधना को घर में कैदियों की तरह बंद कर रखा था वहीं पंकज को भी गांव वालों से ताने सुनने पड़ रहे थे। बस फिर क्या था अपने प्यार पर लग रहे इल्जामों को दोनों सह न सकें और मौत को गले लगा लिया।खुल गया था राज: जैसीनगर संवाददाता के अनुसार हालही में प्रेम-प्रसंग का राज खुलने से गांव में चर्चाएं शुरू हो गई थी। दोनों के परिजनों को भी वह बात पता चल गई थी। प्रेमी-युगल की मौत की घटना के बाद दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। थाना प्रभारी एसएस चौहान का कहना है कि सुसाइड केस में युवक-युवती के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।और समाज से हार मान ली: पंकज से न मिल पाने और खुद को उसका साथ देने में असमर्थ पाने के बाद साधना की जीने की चाह जैसे खत्म सी हो गई थी। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 8 बजे जब साधना का पूरा परिवार बाहर बैठ कर बातें कर रहा था। उसने घर के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके फांसी लगा ली।
प्रेमी ने भी तोड़ा दम: जानकारी के अनुसार मेढकी गांव के किसान प्रकाश लोधी की पुत्री साधना(19) ने सोमवार रात करीब 8 बजे अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके फांसी लगा ली। यह बात गांव में तेजी से फैल गई। परिजनों मे जैसीनगर पुलिस को सूचना दी इसी दौरान एक और खबर आई कि पड़ोस में ही रहने वाले किसान गंधर्व लोधी के पुत्र पंकज (20) ने भी जहर पी लिया है। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद पंकज ने दम तोड़ दिया।पंकज ने भी मान ली हार: साधना की मौत की खबर मिलते ही पंकज ने भी खुद को खत्म करने के इरादे से घर में ही जहर पी लिया। घर वालों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला जैसीनगर थाने के मेढकी गांव का है। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। गांव में यह बात फैलने के बाद प्रेमी युगल ने सुसाइड कर ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें