बुधवार, 30 जनवरी 2013

ब्रह्मचर्य का टेस्‍ट पास और जीते जी श्राद्ध कर नागा संन्‍यासी बने 2000 साधू

कुंभ कैंपस.इलाहाबाद के महाकुंभ में जूना अखाड़े में नागा संन्यासियों की दीक्षा में बुधवार को उनका तर्पण और पिंड दान हुआ। संगम तट पर करीब 2000 नागा संन्यासियों को दीक्षा दी गई। इन्‍होंने संगम तट पर खुद अपना पिंडदान किया। जल्द ही सभी साधु पूरी तरह से नागा संन्यासी का रूप धारण कर लेंगे।
EXCLUSIVE PHOTOS: ब्रह्मचर्य का टेस्‍ट पास और जीते जी श्राद्ध कर नागा संन्‍यासी बने 2000 साधू
कुंभ पर्व में अखाड़े सैकड़ों साधुओं को नागा संन्यासी बनाते हैं। यह प्रक्रिया कुंभ में अखाड़ों के आबाद होने के साथ ही शुरू हो जाती है जो बसंत पंचमी के शाही स्नान तक चलेगी। पूरी प्रक्रिया काफी गुपचुप तरीके से संपन्‍न की जाती है। बुधवार के कार्यक्रम को भी गोपनीय बनाए रखने के लिए जूना अखाड़े ने ख़ास इंतजाम किये थे,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें