शनिवार, 1 दिसंबर 2012

सरकारी चपरासी से भी कम तनख्वाह पाते हैं नरेंद्र मोदी!



अहमदाबाद. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने कितना कमाते हैं? यह सवाल गुजरात की मणिनगर विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल करने वाले मोदी के हलफनामे के सामने आने के बाद उठा है। मोदी ने अपने हलफनामे में जो दावा किया है, उसके मुताबिक मोदी किसी सरकारी बाबू सरकारी विभाग में काम करने वाले वरिष्ठ चतुर्थ श्रेणी कर्मी से भी कम कमाते हैं।
सरकारी चपरासी से भी कम तनख्वाह पाते हैं नरेंद्र मोदी!


मोदी  ने वित्त वर्ष 2011-2012 के लिए दिए गए अपने ब्योरे में कहा है कि उनकी सालाना आय 1,50,630 रुपये है। इसमें 12,553 रुपये उनका मासिक वेतन है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि वेतन के तौर पर मोदी को मिलने वाली राशि किसी मंत्री के मासिक वेतन (66,000 रुपये) के पांचवें हिस्से के बराबर है। एक विधायक को अन्य भत्तों के अलावा करीब 56,000 रुपये हर महीने मिलते हैं। मंत्री को अतिरिक्त यात्रा भत्ता, डीए, बंगला और नौकर वगैरह की सुविधा दी जाती है। गौर करने वाली बात यह है कि 2007 के चुनाव में मोदी ने अपनी सालाना आय नहीं बताई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें