सरकारी सम्पति चुराने वाला गिरोह पकड़ा जैसलमेर पुलिस ने
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार रामिंसह मीणा शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं कल्याणमल बंजारा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन में जिले के समस्त वृत क्षैत्र एवं थाना क्षैत्रों में सरकारी सम्पति चोरियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रमेशकुमार नि.पु. थानाधिकारी पोकरण के नेतृत्व में श्रवणकुमार स.उ.नि., कानि सुभाषचन्द्र, कमलसिंह, भाईराम, नारायणसिंह, ओमप्रकाश ने गत दिनों भोपालसिंह सरपंच केलावा की रिर्पोट पर दर्ज मुकदमें में राजीव गांधी सेवा केन्द्र केलावा से बैटरीया, इन्वेटर व केमरा चोरी करने वाले वहीद उर्फ कालु पुत्र रमजानखां निवासी पोकरण, साबिर उर्फ नैना पुत्र अब्दुल हकिम निवासी बड़ली माण्डा, मजुरदीन पुत्र हाफज अमीरदीन निवासी थाट व चोरी का माल खरीदने वाले कबाडी गणपत पुत्र कानाराम खटीक निवासी पोकरण को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर इन्वेटर, केमरा व बैटरीयां बरामद की गई तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन को बरामद किया गया। सभी मुल्जिमो को 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लेकर संघन पुछताछ की जा रही है। इन मुल्जिमों से सम्पति सम्बन्धि कई ओर चोरीयां भी खुलने की पुर्ण सम्भावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें