शुक्रवार, 2 नवंबर 2012

ट्रेन की चपेट में आने से दो युवको की मौत


ट्रेन की चपेट में आने से दो युवको की मौत

बाड़मेर जिले के सरहदी गाँव गागरिया में स्कूल से लौट रहा बालक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई ,गागरिया गाँव के समीप रेल पटरिय पार कर रहा अठारह वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया ,जिससे उसके शारीर के दो तुकडे हो गए .इसी तरह बालोतरा मेगा हाइवे पर बने पुलिए के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार लखाराम पुत्र हेमाराम भील ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि गुरुवार शाम करीब 4 बजे बाड़मेर से जोधपुर की ओर जाने वाली साधारण सवारी गाड़ी के चपेट में आने से उसके पुत्र फूसाराम (17) की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मर्ग की कार्रवाई शुरू की।


स्कूल बस की टक्कर से बालक की मौत

बाड़मेर धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस की टक्कर से बालक की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार धोरीमन्ना निवासी मेवाराम पुत्र जोगाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पोता कुंदन कुमार घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक स्कूल बस के चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर उसे टक्कर मार दी। बस का अगला टायर बालक के सिर के ऊपर से गुजरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। स्कूल बस पुलिस ने जब्त कर ली। वहीं बस चालक घटना के बाद फरार हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें