ओ पी व्यास ने पदभार ग्रहण किया
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नये अधिक्षण अभियंता बने
बाड़मेर , जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नये अधिक्षण अभियंता व्रत बाड़मेर के रूप में ओ पी व्यास ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया . विभागीय निदेशालय से जारी नये आदेशो के मुताबित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिक्षण अभियंता राकेश कुमार का स्थानान्तर्ण झालावाड किया गया है और ओ पी व्यास को बाड़मेर के नये अधिक्षण अभियंता के रूप में पदस्थापित किया गया है . ओ पी व्यास इससे पहले बाड़मेर में ही जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में टी ए के पद पर कार्यरत थे . ओ पी व्यास ने पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा की बाड़मेर में पानी को लेकर चल रही विकास योजनाओ में जहा गति ली जाएगी वही दूसरी तरफ मोजुदा स्कीमो के बेहतर संचालन के लिए हरसंभव परवश किये जाएँगे . उन्होंने कहा की बाड़मेर में आगामी दिनों में कई नविन पेयजल योजनाओ के पुरे होने का सुनहरे पल सभी के सामने होंगे . उन्होंने आम जनता में पानी को लेकर चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की तारीफ करते हुए उन्हें और अभी सार्थक बनाने की बात को बल देने का भरोसा दिलाया . जिले मे आमजन को समय पर पेयजल सुविधाए मुहैया करवाने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करेंगे तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की आवश्यकताआें के अनुसार पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे । शहरी क्षेत्र में की जाने वाली पेयजल आपूर्ति का समय समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाया जाएगा ताकि पेयजल आपूर्ति के समय पाइप लाइन में पानी आने का इन्तजार नहीं करना पड़े। पर्याप्त स्वच्छ पेयजल सुलभ कराने में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई खास योजना बनाई जायेगी । ओ पी व्यास के पदभार ग्रहण के समय अधिशाषी अभियन्ता राम रतन शर्मा , बी एल जाटोल मोजूद थे .
बाड़मेर , जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नये अधिक्षण अभियंता व्रत बाड़मेर के रूप में ओ पी व्यास ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया . विभागीय निदेशालय से जारी नये आदेशो के मुताबित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिक्षण अभियंता राकेश कुमार का स्थानान्तर्ण झालावाड किया गया है और ओ पी व्यास को बाड़मेर के नये अधिक्षण अभियंता के रूप में पदस्थापित किया गया है . ओ पी व्यास इससे पहले बाड़मेर में ही जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में टी ए के पद पर कार्यरत थे . ओ पी व्यास ने पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा की बाड़मेर में पानी को लेकर चल रही विकास योजनाओ में जहा गति ली जाएगी वही दूसरी तरफ मोजुदा स्कीमो के बेहतर संचालन के लिए हरसंभव परवश किये जाएँगे . उन्होंने कहा की बाड़मेर में आगामी दिनों में कई नविन पेयजल योजनाओ के पुरे होने का सुनहरे पल सभी के सामने होंगे . उन्होंने आम जनता में पानी को लेकर चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की तारीफ करते हुए उन्हें और अभी सार्थक बनाने की बात को बल देने का भरोसा दिलाया . जिले मे आमजन को समय पर पेयजल सुविधाए मुहैया करवाने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करेंगे तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की आवश्यकताआें के अनुसार पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे । शहरी क्षेत्र में की जाने वाली पेयजल आपूर्ति का समय समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाया जाएगा ताकि पेयजल आपूर्ति के समय पाइप लाइन में पानी आने का इन्तजार नहीं करना पड़े। पर्याप्त स्वच्छ पेयजल सुलभ कराने में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई खास योजना बनाई जायेगी । ओ पी व्यास के पदभार ग्रहण के समय अधिशाषी अभियन्ता राम रतन शर्मा , बी एल जाटोल मोजूद थे .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें