सोमवार, 12 नवंबर 2012

पूरे साल मिलेगा पैसा, दीपावली के दिन ऐसे सजाएं लक्ष्मी चौकी


पूरे साल मिलेगा पैसा, दीपावली के दिन ऐसे सजाएं लक्ष्मी चौकी

दीपावली के दिन पूजा के लिए मां लक्ष्मी किस प्रकार स्थापित करना है? यह ध्यान रखने वाली बात है। मां लक्ष्मी की चौकी विधि-विधान से सजाई जानी चाहिए। जो भी भक्त मां लक्ष्मी की पूजा के लिए विधिवत व्यवस्था करते हैं उन्हें कभी भी धन संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। यहां दिए गए फोटो में जानिए लक्ष्मी पूजन की खास टिप्स-

पूरे साल मिलेगा पैसा, दीपावली के दिन ऐसे सजाएं लक्ष्मी चौकी
दीपावली पूजन के लिए चौकी पर लक्ष्मी व गणेश की मूर्तियां इस प्रकार रखें कि उनका मुख पूर्व या पश्चिम में रहे। लक्ष्मीजी, गणेशजी के दाहिनी ओर स्थापित करें। कलश को लक्ष्मीजी के पास चावल पर रखें। नारियल को लाल वस्त्र में इस प्रकार लपेटे कि नारियल का आगे का भाग दिखाई दे और इसे कलश पर रखें। यह कलश वरुणदेव का प्रतीक है।
पूरे साल मिलेगा पैसा, दीपावली के दिन ऐसे सजाएं लक्ष्मी चौकी
कलश स्थापित करने के बाद दो बड़े दीपक रखें। एक दीपक घी का व दूसरा दीपक तेल का लगाएं। एक दीपक चौकी के दाहिनी ओर रखें एवं दूसरा मूर्तियों के चरणों में। इसके अतिरिक्त एक दीपक गणेशजी के पास रखें।

लक्ष्मी की कृपा के लिए कैसे सजाएं छोटी चौकी?
दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के समय एक चौकी पर मां लक्ष्मी और श्रीगणेश आदि प्रतिमाएं स्थापित की जाती है। इसके अतिरिक्त एक छोटी चौकी भी बनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार इस चौकी को विधि-विधान से सजाना चाहिए। इस छोटी चौकी को कैसे सजाना चाहिए, आगे दिए गए फोटो में जानिए- 

पूरे साल मिलेगा पैसा, दीपावली के दिन ऐसे सजाएं लक्ष्मी चौकी

गणेशजी की ओर चावल की सोलह ढेरियां बनाएं। यह सोलह ढेरियां मातृका (2) की प्रतीक है। जैसा कि चित्र में चिन्ह (2) पर दिखाया गया है। नवग्रह व सोलह मातृका के बीच में स्वस्तिक (3) का चिन्ह बनाएं। इसके बीच में सुपारी (4) रखें व चारों कोनों पर चावल की ढेरी रखें।
पूरे साल मिलेगा पैसा, दीपावली के दिन ऐसे सजाएं लक्ष्मी चौकी
लक्ष्मीजी की ओर श्री का चिन्ह (5) बनाएं। गणेशजी की ओर त्रिशूल (6) बनाएं। एक चावल की ढेरी (7) लगाएं जो कि ब्रह्माजी की प्रतीक है। सबसे नीचे चावल की नौ ढेरियां बनाएं (8) जो मातृक की प्रतीक है।

पूरे साल मिलेगा पैसा, दीपावली के दिन ऐसे सजाएं लक्ष्मी चौकी
लक्ष्मी व गणेश व अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों वाली चौकी के सामने छोटी चौकी रखकर उस पर लाल वस्त्र बिछाएं। फिर कलश की ओर एक मुट्ठी चावल से लाल वस्त्र पर नवग्रह की प्रतीक नौ ढेरियां तीन लाइनों में बनाएं। इसे आप चित्र में (1) चिन्ह से देख सकते हैं।

पूरे साल मिलेगा पैसा, दीपावली के दिन ऐसे सजाएं लक्ष्मी चौकी
सबसे ऊपर ऊँ (9) का चिन्ह बनाएं। इन सबके अतिरिक्त कलम, दवात, बहीखाते एवं सिक्कों की थैली भी रखें।
इस प्रकार मां लक्ष्मी की चौकी सजाने पर भक्त को साल भर पैसों की कोई कमी नहीं रहती है।

1 टिप्पणी:

  1. प्रिय मित्रों आप सभी को एवं आपके सभी परिजनी एवं मित्रों,सहयोगियों को इस पावन पर्व "दीपावली"की हार्दिक बधाइयाँ।।

    #### शुभ दीपावली #### (पंडित दयानंद शास्त्री"अंजाना ")

    किसी के भी घर में दुखों का डेरा न रहे,
    आओ रोशनी बातें कहीं अँधेरा न रहे !
    कही भी अज्ञान का अँधेरा न रहे !
    "अंजाना"कही भी अभाव का प्रभाव ना रहे !

    सभी की सारी मनोकामनाएं पूरी हो !
    हर बच्चे के चेहरे पर हसी और त्यौहार का उत्साह हो !
    हर बड़े की आखों में आशीर्बाद का भाव हो!
    हर किसान की फसल लहलहाए !
    "अंजाना" हर भेद-भाव समाप्त हो !

    सभी में प्रेम हो ....
    सब को सद्बुद्धि प्राप्त हो !
    हर घर में लक्ष्मी जी का वास हो ....
    "अंजाना"हर घर में गणेश जी का आशीर्वाद हो !
    इसी मंगल कामना के साथ आप सभी को आने वाले दीपोत्सव/प्रकाश पर्व/दीवाली/दीपावली की हार्दिक शुभ मंगल कामनाएं।।।।।।
    लक्ष्मी जी सदा आपके घर पर निवास करें और आप पर सुख समृद्दि की वर्षा हो।

    इस दीपावली विशेष ध्यान दें:---
    * पटाखों का कम से कम प्रयोग करके, पर्यावरण को वायु प्रदुषण से बचाएं।
    * बच्चों को अपनी उपस्थिति मे ही आतिशबाजी जलाने दें।
    * आतिशबाजी जलाते समय पानी की बाल्टी पास मे रखें।
    * आतिशबाजी जलाते समय सूती कपड़े पहने।
    * अपनी जरुरत के मुताबिक ही सामान खरीदें, बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के बहकावे मे ना आएं।

    सदेव आपका अपना-----

    पंडित दयानंद शास्त्री"अंजाना " (मोब-09024390067)

    जवाब देंहटाएं