बुधवार, 21 नवंबर 2012

अपराधियों में पुलिस का भय होना जरुरी ...बारहट

अपराधियों में पुलिस का भय होना जरुरी ...बारहट


बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, ने जिले के समस्त थानाधिकारीगण व वृताधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति एवं वर्ष में दर्ज अपराधों की समीक्षा कर पेण्डिग प्रकरणों का नियमित निस्तारण करने, मोहर्रम त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने, सर्दी के मौसम में चोरी व नकबजनी की रोकथाम करने, मालखाना आईटम का निस्तारण करने, सम्मन वारंट ज्यादा से ज्यादा तामिल करवाने, वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी करने, वाहन चोरी की घटनाओ की रोकथाम व पतारसी करने, गुमशुदा व्यक्तियो का शीघ्र पता लगाने, महिला एवं एससी/एसटी अत्याचार की रोकथाम करने, परिवादो में शीघ्र जांच कर उचित निस्तारण करने, हिस्ट्रीशीटर को नियमित चैक करने, सर्किय बदमाशान की हिस्ट्रीशीट खोलने व गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करने, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को विजिबल पुलिसिंग कर अपराधो पर नियंत्रण रखने, लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने के साथ साथ सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम व फर्जी वाहनो को दस्तयाब करने के लिए संघन चैकिंग कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करने व कस्बा बाड़मेर व बालोतरा में पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के सम्बन्ध में विस्तार से विचारविमशर कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें