एएसआई पर उसकी बेटी ने ज्यादती की कोशिश करने का आरोप

जोधपुर.जोधपुर निवासी दिल्ली पुलिस के एएसआई पर उसकी बेटी ने ज्यादती की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बेटी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस के अनुसार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 22वर्षीया लड़की ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पिता राजेंद्रसिंह दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में एएसआई हैं और अभी यहां आए हुए हैं।

शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थीं। इसी दौरान वे उसके पास आए और उसके साथ ज्यादती की कोशिश करने लगे। उसके शोर मचाने पर घर में मौजूद उसकी दो बहनें व मां आ गईं। उन्होंने मोहल्ले वालों को इकट्ठा कर पुलिस को सूचना दी। सब इंस्पेक्टर रामदेव का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

टिप्पणियाँ