सोमवार, 12 नवंबर 2012

भीड़ भाड़ को देखते हुए वाहनों का बाजार में प्रवेश निषेध




भीड़ भाड़ को देखते हुए वाहनों का बाजार में प्रवेश निषेध



पुलिस अधीक्षक ने त्योहारों के चलते जगह-जगह किया पुलिस बल तैनात


जैसलमेर
शहर में धनतेरस, रूप चतुर्दशी, दीपावली व भाईदूज पर्व को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस बल तैनात करने के साथ बाजार में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। शहर के मुख्य मार्गों व चौराहों पर पुलिस की टीमें तैनात करने के साथ वाहनों की सघन जांच कर रही है। वहीं दुकानों के आगे खड़े रहने वाले वाहनों के चालान किए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ममता राहुल के निर्देशानुसार शहर कोतवाल वीरेंद्रसिंह तथा यातायात प्रभारी लालाराम के नेतृत्व में शहर में पर्याप्त जाब्ता तैनात किया गया है। रविवार को शहर के सभी दुकानदारों को अपने अपने वाहनों को पार्किंग स्थान पर खड़े करने की समझाईश की गई। इसके अलावा मुख्य बाजार में बेतरतीब खड़े वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। रविवार को शहर में पुलिस ्रने आमजन से समझाईश की और बाजार में वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी है। ताकि भीड़ भाड़ में व्यवस्था बनी रहे। पुलिस अधीक्षक ने आमजनता से पुलिस को सहयोग करने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें