बिना लाईसेंस विस्फोटक सामग्री बेचते 01 गिरफतार
जैसलमेर दिपावली पर्व को देखते हुए जनता के जानमाल की रक्षा हेतु विस्फोटक सामग्री को बिना लाईसेंस बेचने पर लगी पाबंदी के मदेनजर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में बिना लाईसेंस विस्फोटक सामग्री रखने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसके तहत पुलिस थाना फलसुण्ड में दौराने हल्खा गश्त थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड कमलकिशोर उनि मय जाब्ते द्वारा कस्बा फलसुण्ड में एक दूकान पर विस्फोटक सामग्री बेचते हुए पाया जाने पर दूकानदार से लाईसेंस के बारे में पुछा गया तो लाईसेंस नही होने पर दूकानदार दलीपचंद पुत्र राणमल जैन नि0 फलसुण्ड को बिना लाइेसेंस विस्फोटक सामग्री बेचते हुए पाया जाने पर विस्फोटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना नाचना में शांति भंग के आरोप में 04 गैरसायल गिरफतार
पुलिस थाना नाचना में शांति भंग के आरोप में 04 गैरसायल गिरफतार
जैसलमेर पुलिस थाना नाचना के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में जुसफखॉ पुत्र कादरखॉ मुसल0 उम्र 26 साल, सतारखॉ पुत्र नूरमोहम्मद उम्र 22 साल, कुतबदीन पुत्र कादरखॉ उम्र 30 साल एवं हईयात खॉ पुत्र इसन्दर उम्र 52 साल सर्वे जाति मुसलमान नि0 भारेवाला को गोविन्दराम हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा भारेवाला से गिरफतार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें