पोकरण को फलोदी में शामिल करने की मांग: विधायक जोशी
फलोदी विधायक ने पोकरण को फलोदी जिले में शामिल करने को लेकर शहरवासियों के समक्ष रखे प्रस्ताव
पोकरण पोकरण तथा फलोदी का संबंध पिछले सैकड़ों वर्षों से चला आ रहा है। इन दोनों क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की संस्कृति तथा परंपरा में काफी समानताएं है। वहीं यह दोनों क्षेत्र भौगोलिक तथा सामाजिक तौर पर एक ही गिने जाते हैं। फलोदी विधायक ओम जोशी ने कहा कि ऐसे में राज्य सरकार द्वारा फलोदी को प्रस्तावित जिला बनाने को लेकर पोकरण को फलोदी में शामिल किया जाए। यह उद्गार फलोदी विधायक ओम जोशी ने रविवार को पोकरण फोर्ट में ठाकुर नागेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में पोकरण को फलोदी में शामिल करने पर आयोजित बैठक के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित जिलों में फलोदी का नाम सबसे ऊपर है, फलोदी का जिला बनना प्रस्तावित है। उन्होंने फलोदी के क्षेत्रफल को लेकर तथ्य पेश किए। जिनका उपस्थित लोगों ने स्वागत किया। लेकिन पोकरण को फलोदी में शामिल करने की बात को लेकर कुछ लोगों ने विरोध भी प्रकट किया। विरोध को रोकते हुए ठाकुर नागेन्द्रसिंह ने कहा कि फलोदी विधायक द्वारा अभी तक मात्र प्रस्ताव दिया जा रहा है। इस प्रस्ताव को लेकर दीपावली के बाद में क्षेत्र में सभी धड़ों के मौजीज व्यक्तियों की पोकरण फोर्ट में आम बैठक आयोजित कर इस संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक के दौरान कन्हैयालाल छंगाणी, राधाकिशन पुरोहित, प्यारेलाल जोशी, के.सी.व्यास, दाऊ लाल रंगा, मोहनलाल जीनगर, अशोक व्यास, कन्हैया पुरोहित, कैलाश पुरोहित, हेमंत पालीवाल, जुगल व्यास, भगवतसिंह चंपावत सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। वहीं फलोदी से आए श्री गोपाल जोशी व श्यामसुंदर पुरोहित सहित अन्य लोगों ने भी विचार व्यक्त किए।
पोकरण को जिला बनाने को लेकर अभी तक नहीं लिया प्रस्ताव : फलोदी विधायक जोशी ने बताया कि जिलों की घोषणा के संबंध में राज्य सरकार द्वारा 10 अगस्त तारीख निर्धारित की गई थी। लेकिन अभी तक पोकरण को जिला बनाने के संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि इस बात को बीते तीन माह का समय भी हो गया है। वहीं राज्य सरकार से पोकरण को जिला बनाने को लेकर न तो विधायक द्वारा कोई प्रस्ताव दिया गया है और न ही अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा। जिसके चलते पोकरण वासियों को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए फलोदी में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें