बुधवार, 14 नवंबर 2012

बदला लेने के लिए उतरेगी टीम इण्डिया



बदला लेने के लिए उतरेगी टीम इण्डिया

अहमदाबाद। भारत और इंग्लैण्ड के बीच टेस्ट सीरीज गुरूवार से अहमदाबाद में शुरू हो रही है। जुलाई-अगस्त में जब टीम इण्डिया इंग्लैण्ड दौरे पर गई थी तब उसे टेस्ट सीरीज में 4-0 से मात खानी पड़ी थी। ऎसे में टीम इण्डिया बदला लेने के इरादे से उतरेगी। इंग्लैण्ड ने भारत में 28 साल पहले टेस्ट सीरीज जीती थी। इसलिए वह भी इतिहास दोहराने के इरादे से उतरेगी। भारत को घरेलू दर्शकों का समर्थन और स्पिन पिचों का फायदा मिल सकता है।

ईशांत बीमार,डिंडा शामिल

टेस्ट से पहले टीम इण्डिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा बीमार हो गए। वह बुखार से पीडित हैं। उनकी जगह अशोक डिंडा को टीम में शामिल किया गया है। टीम इण्डिया के पा

स तीन गेंदबाज हैं। जहीर खान,डिंडा और उमेश यादव।

स्पिन गेंदबाजी पर रहेगी नजर

भारत के लिए स्पिन गेंदबाजी तुरूप का पत्ता साबित हो सकती है। सभी की नजरें हरभजन सिंह,प्रज्ञान ओझा और आर अश्विन पर लगी होगी। हरभजन सिंह करीब एक साल बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इसलिए उनका सबकुछ दांव पर होगा। अश्विन और ओझा ने अभी ज्यादा टेस्ट नहीं खेले हैं। हालांकि उन्होंने घरेलू पिचों पर अच्छी गेंदबाजी कर साबित किया है कि उनमें काफी दमखम हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें