बुधवार, 21 नवंबर 2012

बाड़मेर कचहरी परिसर से आज की ताज़ा खबरे



अर्न्तराष्ट्रीय कॉल्स का करना होगा इन्द्राज

बाड़मेर, 21 नवम्बर। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेशित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राश्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राश्ट्रीय फोन कॉल्स का इन्द्राज करना आवयक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट भानु प्रकाश एटूरू ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदो जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट एटूरू ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कॉल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। गोयल द्वारा उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कॉल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।

बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

0-

अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री अमीन खान

आज जिले की यात्रा पर रहेंगे


बाडमेर, 21 नवम्बर। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान 22 नवम्बर को जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा जन समस्याओं का निराकरण करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक राज्यमंत्री खान 21 नवम्बर को जालोर से दोपहर 2 बजे रवाना होकर सांय 5 बजे देताणी पहुंच वहां रात्री विश्राम करेंगें। वे देताणी से रवाना होकर 11 बजे पंचायत समिति चौहटन के बिजराड़ ग्राम में पेयजल, विद्युत, टांका निर्माण तथा विधायक/सांसद स्कीमों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक लेंगें तथा सांय 5 बजे वापस देताणी ग्राम पहुंचेंगे।

2-

पाक सिम पर प्रतिबन्ध

जिला मजिस्ट्रेट ने राश्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया आदो

बाडमेर, 21 नवम्बर। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटरू ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

जिला मजिस्ट्रेट एटरू ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राश्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 34 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आांका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रकि्रया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदो के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदो का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी काय्रवाही की जाएगी।

0-
मोहर्रम 25 को कानून व्यवस्था के लिए

क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त


बाडमेर, 21 नवम्बर। जिला मजिस्ट्रेट भानु प्रकाश एटरू ने एक आदेश जारी कर 25 नवम्बर को मोहर्रम के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्ट्रेट एटरू द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाडमेर तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बाड़मेर को शहर में मोहर्रम/ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर में मोहर्रम /ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पचपदरा एवं नायब तहसीलदार जसोल को ग्राम पाटोदी में मोहर्रम/ ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को ग्राम बड़नावा जागीर तहसील पचपदरा में मोहर्रम/ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को कस्बा सिवाना में मोहर्रम/ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सिवाना को कस्बा समदड़ी में मोहर्रम/ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

राजस्थान अनुसूचित जाति के अध्यक्ष

26 तक बाड़मेर की यात्रा पर


बाड़मेर, 21 नवम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल 27 नवम्बर तक बाड़मेर जिले की यात्रा पर रहेंगे।

राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल 22 नवम्बर को प्रातः 10 बजे समदड़ी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे 23 नवम्बर को समदड़ी से बालेसर में पूर्व मंत्री खेतसिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा वहां जनसुनवाई करेंगें। इसी प्रकार 24 को समदड़ी से रवाना होकर जोधपुर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर वापस समदड़ी आकर रात्री विश्राम करेंगें। वे 25 नवम्बर को समदड़ी में जनसुनवाई करेंगे। 26 को समदड़ी से रवाना होकर बाड़मेर पहुचेंगे यहां वे तरूण राजकीय उच्च मा.वि. बाड़मेर में राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के कार्यक्रम में शरीक होंगें। दोपहर एक बजे वे जालोर के लिए रवाना होकर 4 बजे जालोर में विभिन्न कार्यक्रमों में एवं सामाजिक समारोह में शरीक होंगें। सांय 5 बजे जालोर से रवाना होकर अजमेर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रात्रि विश्राम कर 27 नवम्बर को सुबह जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

0-

पंचायत उप चुनाव

रिटर्निर्ग एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त


बाड़मेर, 21 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाश एटरू ने एक आदेश जारी कर पंचायत समिति बायतु के पंचायत समिति सदस्य संख्या 2 के उप चुनाव सम्पन्न करवाये जाने हेतु रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसरों की नियुक्ति की है।

आदेशानुसार उक्त चुनाव हेतु उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को रिटर्निग ऑफिसर एवं तहसीलदार बायतु को सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियक्त किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रिटर्निग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार पंचायत उप चुनावों में सम्पूर्ण चुनाव प्रकि्रया सम्पादित करेंगे। उक्त रिटर्निग आँफिसर नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु 26 नवम्बर 2012 तक पंचायत समिति कार्यालय बायतु में बैठकर नामनिर्देशन पत्र सम्बन्धित कार्य सम्पन्न करेंगें।

0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें