गुरुवार, 22 नवंबर 2012

उस पर इश्क का ऎसा जादू चढ़ा...

उस पर इश्क का ऎसा जादू चढ़ा...
लंदन।   सायप्रस में सात वर्ष पहले छुटि्टयां मनाने गए तुर्की के व्यवसायी रमजान कुलम पर एक ब्रिटिश महिला वेटर कर्टनी मुरे के इश्क का ऎसा जादू चढ़ा कि वह उसे फेसबुक के माध्यम से खोजने का प्रयास करने लगा और पता चल जाने पर एक याट नाव में बैठकर उस तक पहुंचने के लिए सात समुंदर पार की यात्रा पर निकल पड़ा। रमजान (38) ने गत अप्रेल में यह यात्रा शुरू की और आठ महीने तक कई समुद्री तूफानों का सामना करने के बाद वह आखिरकार पिछले शुक्रवार को ब्रिटेन पहुंचा लेकिन यहां पहुंचते हुए आव्रजन अधिकारियों ने वैध वीजा के अभाव में उसे गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रमजान इस समय कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन के बाद दूसरा ऎसा व्यक्ति है जिसके लिए कई देशों ने अपने दरवाजे बंद किए हो। वह ब्रिटेन पहुंचने से पहले इटली और स्पेन से गुजरा, उसने जिब्राल्टर जलसंधि तथा इंग्लिश चैनल को पार किया। उसे इटली और स्पेन में पर्याप्त दस्तावेजों के अभाव में गिरफ्तार भी किया गया। उसने 12 फुट लंबी एक याट में इस यात्रा को अंजाम दिया जो ऎसी यात्रा के लिए अनुपयुक्त थी। रमजान ने अपनी यात्रा के दौरान एक ब्लाग भी शुरू किया जिस पर वह यात्रा से जुडे रोमांचों का जिक्र करता जाता था।

वह हालांकि इस समय ब्रिटेन की एक जेल में बंद है और तुर्की प्रत्यर्पित किए जाने की प्रतीक्षा कर रहा है लेकिन उसने दो दिन पहले अपने ब्लाग पर लिखा बेवकूफ लड़की, तुम क्यों नहीं समझ रहीं कि मैं तुम्हारे देश क्यों आया हूं। मैं तुम्हारे सामने घुटनों पर बैठकर तुम्हारे हाथों को चूमना चाहता हूं। तुम या तो मुझसे शादी कर सकती हो या मुझे जेल भिजवा सकती हो, फैसला तुम्हारा है। कर्टनी हालांकि इन सात वर्षो के अंतराल में शादी करके अपना घर बसा चुकी है कर्टनी के परिजनों ने रमजान द्वारा किए जा रहे उसके पीछे को पागलपन करार दिया है और रमजान के परिजनों से अपील की है कि वे उसे पर्याप्त स्नेह देने का प्रयास करें ताकि वह कर्टनी का पीछा करना छोड़ दे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें