सोमवार, 12 नवंबर 2012

जोधपुर में जमीन मुंबई-दिल्ली से महंगी :मुख्यमंत्री

 

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जोधपुर में भूमि के भाव मुंबई-दिल्ली से महंगे यूं ही नहीं है। यहां इंदिरागांधी लिफ्ट कैनाल का पानी आईआईटी,एम्स,एनआईएफटी सहित कई बड़े बड़े विकास कार्यों के साथ यहां की लोगों की अपणायत,यहां की परंपराएं, संस्कृति और भाईचारा जैसी कई चीजें भी हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यही कारण है कि आज जिससे पूछो वह यही कहता है कि जमीनों का धंधा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि यहां जो भी आता है,यहां की माटी में रच बस जाता है और यहां कर होकर रह जाता है।

मुख्यमंत्री गहलोत सोमवार को अपने गृह नगर में सरदारपुरा क्षेत्र में स्थित गणगौर पार्क एवं विमलादेवी बरडिय़ा जलगृह के लोकार्पण के बाद उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जोधपुर सहित पूरे राजस्थान में विकास की बड़ी बडी़ योजनाएं बना कर चंहुमुखी विकास किया गया है।

गहलोत ने निशुल्क दवा योजना सहित आमजन के हित में सरकार द्वारा चलाई योजनाओं एवं विकास कार्य गिनाए।उन्होंने कहा कि जोधपुर के एमडीएम,एमजीएच,उम्मेद अस्पताल,पावटा ,मंडोर,महिलाबाग सैट लाइट अस्पताल,चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के जिला अस्पतालों में 300 करोड़ से अधिक के काम कराए जा रहे हैं। इतना पैसा पिछले65 साल में कभी जोधपुर के अस्पतालों एवं विकास योजनाओं पर नहीं लगा।

काला झंडा दिखाते तो मेरी उम्र बढ़ती : मुख्यमंत्री ने मंच पर साथ बैठे भाजपा विधायक कैलाश भंसाली की तरफ इशारा कर कहा कि इनकी कल जयपुर में न्यूज देखी। विधायक ने कहा कि शहर की सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री को जोधपुर आने काले झंडे दिखाएंगे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि काले झंडे दिखाना उम्र बढऩे की निशानी है, इससे नजर नहीं लगती। लेकिन यहां पहुंचने पर पता चला कि कैलाश जी ने मुझे काले झंडे दिखाने का इरादा बदल गया है।

इनको शायद अधिकारियों पर भरोसा हो गया है कि शहर की सड़कें बनाने का काम चल रहा है। इस बाद जितनी अच्छी वर्षा हुई है,उतनी सड़कें टूटी है, मगर सड़कें बनना शुरू हो गई है। कार्यक्रम में कई बड़े नेता व गणमान्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें