आगजनी की घटना के लकड़ी का गोदाम स्वाह
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक करोड़ के फटके लोगो ने फोड़ शानदार दिवाली मनाई .रोशनी और दियो की जगमगाहट के बीच आम जनों ने लक्ष्मी की पूजा की .देर रात तक अलग अलग मुहूर्त में लोगो ने अपने घरो और प्रतिशाथानो में लक्ष्मी पूजा की इधर बुधवार सुबर जिला मुख्यालय पर चौहटन रोड पर स्थित टिम्बर मार्ट की दूकान में भीषण आग लग जाने से काफी नुकशान हुआ ,घंटो की मशक्कत के बाद दो दमकलो ने लोगो की मदद से आग पर काबू पाया .
बाड़मेर में दीवाली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। बाजारों,व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों में दोपहर से शुरू हुआ लक्ष्मी पूजन देर रात तक चला। पूरा शहर रोशनी से नहाया हुआ था। रंग बिरंगी रोशनी से सजे बाजार ऎसे नजर आ रहे थे मानों कायनात उतर आई हो। बाजारों की सजावट को देखने और खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। भीड़ के चलते सुबह नौ बजे से ही प्रमुख बाजारों में जाम की स्थिति बन गई थी।
परकोटे में लोगों की सुविधा के लिए पुलिस के साथ ट्रैफिक वार्डन व अन्य संगठन के लोगों ने भी सहयोग दिया। इस बार बाजारों की सजावट पर करीब एक करोड़ रूपए खर्च किए गए। एक अनुमान के मुताबिक जयपुर में करीब एक करोड़ रूपए की आतिशबाजी हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें