गुरुवार, 1 नवंबर 2012

पत्नी का कत्ल, लूट के बाद वृद्धा की हत्या




पत्नी का कत्ल, लूट के बाद वृद्धा की हत्या



 पाली



फालना में बुधवार सुबह होटल में काम करने वाले कुक ने चरित्र के संदेह में अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। घटना में युवक भी घायल है, जिसका कहना है कि पहले उसकी पत्नी ने कूट से उस पर हमला किया। उधर, जैतारण के सिंगला गांव के पास बेरा ढीमड़ी पर मंगलवार की रात को जेवरात लूटने के बाद बदमाशों ने गला घोंट कर एक वृद्धा की हत्या कर दी। पुलिस ने संदेह के दायरे में आए लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। पुलिस ने दावा किया कि एक-दो दिन में लूटपाट व हत्या करने का मामले का राज खुल जाएगा।

चरित्र पर था संदेह, पत्नी को मार डाला : फालना. फालना में बुधवार सुबह 11 बजे चरित्र पर संदेह में एक युवक ने अपनी पत्नी की कूट से वार कर हत्या कर दी। घटना में युवक भी घायल है, जिसका कहना है कि उसकी पत्नी भी उस पर संदेह करती थी। इसको लेकर झगड़े की शुरुआत उसी ने करते हुए कूट से पहले उस पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक का पाली में पुलिस सरंक्षण में उपचार चल रहा है। हालांकि युवक ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पहले पत्नी ने उस पर वार किया, इसके बाद उसने कूट से पत्नी का सिर पर कई वार किए,लेकिन पुलिस इन बयानों को नहीं मान रही है। एएसपी श्यामसिंह चौधरी, सीओ बाली सीएल मीणा व फालना एसएचओ गोविंदसिंह चारण ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटनास्थल पर केरोसिन भी बिखरा हुआ था।




ऐसे में माना यह भी जा रहा है कि संभवत: पत्नी की हत्या करने के बाद खुद ने भी आत्महत्या करने की कोशिश की। इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जाएगी। दोपहर बाद पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

अकेली रहती थी वृद्धा, बदमाशों ने गला घोंटा

एसपी केबी वंदना ने बताया कि जैतारण के सिंगला गांव के निकट बीस-पच्चीस घरों की बस्ती वाले बेरा ढीमड़ी पर सुआ देवी (75) पत्नी भानाराम सीरवी अकेली रहती है। उसके दो पुत्र बिजनेस के सिलसिले में परिवार समेत बेंगलूरु में रहते है, जबकि तीसरा पुत्र कृषि कार्य को लेकर समीप के गांव में रहता है। बुधवार सुबह मकान में उसका शव पड़ा हुआ मिला, जबकि उसके गले में पहनी सोने की कंठी व पैरों में पहनी चांदी की कडिय़ां भी गायब थी। सूचना पाकर सीओ जैतारण व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। मृतका के गले पर चोट के निशान पाए गए है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने भी वृद्धा की हत्या का कारण गला घोंटना बताया है। ऐसे में माना जा रहा है कि रात को लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने गला घोंट सुआ देवी की हत्या कर दी। पुलिस ने सूचना देकर बेंगलुरु से उसके दोनों पुत्रों को बुलाया है, जबकि शव फिलहाल मोर्चरी में रखवाया गया है।



2 साल पहले शादी, 7 माह बाद लौटी पत्नी

एसपी केबी वंदना ने बताया कि मूल रुप से बोया निवासी रमेश मेघवाल (28) फालना में खालसा होटल में कुक का काम करता है। 2 साल पहले उसकी शादी करणवा निवासी रतन देवी (22) के साथ हुई, लेकिन पति-पत्नी में विश्वास की कमी के चलते दोनों एक-दूसरे के चरित्र को लेकर संदेह करते थे। इसी मसले को लेकर उनमेंं झगड़ा हुआ, जिसके चलते रतन देवी 7 माह तक पीहर में जाकर बैठ गई। करीब 2 माह पहले ही उनमे सुलह हुई तो रमेश ने फालना के अशोक नगर में किराए का मकान लिया। जहां दोनों पति-पत्नी 2 माह से रह रहे थे।

पाली. घायल को बांगड़ अस्पताल में भर्ती किया।

मिले ठोस सुराग, जल्द होगा राजफाश

लूटपाट के बाद वृद्धा की हत्या के मामले की तफ्तीश में लगी टीमों ने संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना तथा वारदात करने का तरीका को लेकर भी सघन तहकीकात कर संदिग्धों से देर रात तक पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि ब्लाइंड मर्डर के इस केस से जुड़े ठोस सुराग उनके हाथ लगे है, जिनकी बिनाह पर तफ्तीश की जा रही है। संभावना है कि आज-कल में इस केस की गुत्थी सुलझा दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें