शनिवार, 3 नवंबर 2012

जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह की 325वीं जयंती मनाई

जयपुर। जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जयसिंह की 325वीं जयंती पर शनिवार को स्टेच्यू सर्किल पर पुष्पांजली कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान मंजू शर्मा व संजय रायजादा ने भजनों का गायन किया। जय गणपति वंदन गणनायक, वैष्णवजन जनतो तैने कहिए जो और सत्यम शिवम सुंदरम् आदि भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में महापौर ज्योति खण्डेलवाल,उपमहापौर मनीष पारीक, निगम की सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष दुर्गेश नंदिनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगरूप सिंह यादव, आयुक्त मुख्यालय डॉ वीरेन्द्र मीणा, सभी जोनल आयुक्त ने महाराजा सवाई जयसिंह को पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी, निगमकर्मी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि महाराज सवाई जय सिंह ने ही जयपुर को बसाया था और उन्हीं के नाम पर जयपुर नाम रखा गया है। वे ज्योतिषविद, कुशल प्रशासक और योद्धा होने के साथ-साथ अंतरिक्ष विज्ञान से बहुत प्रभावित भी थे। उन्होंने ही जंतर-मंतर नाम से वैधशालाओं का निर्माण करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें