भूमि अधिग्रहण विधेयक सहित अन्य मुद्दों पर किसान पंचायत 22 को
बाड़मेर नए भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास व पुनर्बंदोबस्त विधेयक-2011 के विरोध में स्वदेशी जागरण मंच आगामी 22 नवंबर को बाड़मेर में किसान पंचायत आयोजित करेगा। इसमें स्वदेशी आंदोलन के संस्थापक नेता मुरलीधर राव सहित अन्य किसान नेता संबोधित करेंगे। मंच के प्रदेश प्रवक्ता संदीप काबरा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा करते हुए पंचायत के दौरान होने वाली चर्चा के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी। किसान पंचायत में केंद्र सरकार की नई जल नीति-2012, डेजर्ट नेशनल पार्क (डीएनपी), तारबंदी की समस्या, भूईयांतरा बंदरगाह, बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय की स्थापना व निजी क्षेत्र में कार्यरत कंपनीज की ओर से किसी प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्य नहीं करने पर इस पंचायत में चर्चा की जाएगी।
एफडीआई किसान विरोधी : प्रदेश प्रवक्ता काबरा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 1994 में विश्व व्यापार संगठन के साथ हुए कृषि संबंधी समझौते के कारण देश के किसानों की हालात खस्ता होती जा रही है। 2010 तक 2 लाख 56 हजार 913 किसान आत्महत्या कर चुके हैं, फिर भी सरकार किसान विरोधी नीतियों को लागू करने में आमादा है। एफडीआई को किसान विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि देश के कुल सड़क मार्ग का महज 2 फीसदी ही नेशनल हाइवे है। ऐसे में एफडीआई कैसे कारगर सिद्ध होगा। इन सबके अलावा बाड़मेर में तेल व लिग्नाइट की खोज के बाद लगातार हो रही भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया से किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। स्वदेशी जागरण मंच ऐसे ही मुद्दों पर देश भर के कई क्षेत्रों में किसान पंचायतों का आयोजन कर जन जागरण और संघर्ष की भूमिका तैयार कर रहा है। इसी को लेकर आगामी 22 नवंबर को बाड़मेर में किसान पंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
ये नेता होंगे पंचायत में शामिल : किसान पंचायत में पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल मलिक, मिर्जापुर के पूर्व सांसद वीरेंद्रसिंह चौधरी व राजस्थान के पूर्व मंत्री व कोलायत विधायक देवीसिंह भाटी सहित कई किसान नेता संबोधित करेंगे। वहीं इस पंचायत के लिए क्षेत्र के पूर्व सांसद मानवेंद्रसिंह, पूर्व मंत्री गंगाराम चौधरी व पूर्व मुख्यमंत्री के मॉनिटरिंग सलाहकार लाधूराम बिश्नोई बतौर संरक्षक शामिल होंगे।
प्रचार-प्रसार गांव-ढाणियों तक : काबरा ने कहा कि पंचायत को सफल बनाने के लिए मंच के कार्यकर्ता अभी से जुट गए हैं। बाड़मेर व जैसलमेर के सभी गांव-ढाणियों में इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा और हितों की रक्षा के लिए शामिल होने के लिए किसानों से आह्वान किया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस में स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश आंदोलन प्रमुख गोपालसिंह भाटी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण कुमार बिश्नोई, जिला संयोजक राजेंद्रसिंह भिंयाड़ व पुष्पेंद्रसिंह सोढ़ा भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें