जयपुर।। राजस्थान में बीकानेर संभाग के चुरु जिले में जयपुर से श्रीगंगानगर जा रही निजी बस और ट्रक की भिड़ंत में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब बस ओवरटेक करते वक्त सामने से आ रहे ट्रक से बस टकरा गई। सरदारशहर तहसील मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर मेगा हाइवे मोड़ पर हरियासर गांव के पास हुए इस हादसे में गंभीर रुप से घायलों को बीकानेर, चुरु, सरदारशहर और हनुमानगढ़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि सरदारशहर तहसील से तीन किलोमीटर दूर मेगा हाइवे मोड़ पर हरियासर गांव के पास तड़के हुए हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 अन्य घायल हो गए। निजी बस जयपुर से श्रीगंगानगर जा रही थी।
सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक सहित तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचकर घायलों एवं प्रभावितों को आस पास स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक भी बीकानेर से घटनास्थल पर पहुंच गए।सरदारशहर पुलिस थानाधिकारी इस्लाम खान के अनुसार, पुलिस ने तत्परता से ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बस से निकाला और घायलों को राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया। यहां से गंभीर रूप से घायलों को बीकानेर चुरु एवं सरदारशहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। भिड़ंत से बस एवं ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें