१० लाख की शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
चितलवाना व झाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों पर शराब से भरी चार गाडिय़ां पकड़ी, गाडिय़ों से बरामद हुई १० लाख की शराब, एक आरोपी गिरफ्तार।
चितलवाना नाकेबंदी तोड़ भागी चार गाडिय़ों का पीछा कर झाब और चितलवाना पुलिस ने करीब १० लाख की शराब बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया है। यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी।
झाब थानाधिकारी हरीराम चौधरी ने बताया कि हेमागुडा गांव की सरहद में गुरुवार सवेरे नाकाबंदी की गई थी। कुछ देर बाद तीन बोलेरो कैंपर व एक टाटा सूमो जीप सामने से आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उन जीपों को रुकने का इशारा किया लेकिन, चारों नाकेबंदी तोड़ भागने लगी। जिनका का काफी देर तक पीछा करने के बाद झाब खिरोड़ी गांव के पास पुलिस ने दो गाडिय़ों को पकड़ लिया, लेकिन इनमें चालक समेत अन्य आरोपी भागने में सफल रहे। वहीं अन्य दो जीपों को परावा गांव की ओर जाते देख चितलवाना पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर चितलवाना पुलिस ने परावा गांव की सरहद में दोनों गाडिय़ों को पकड़ लिया। इस दौरान एक गाड़ी का चालक फरार हो गया, जबकि दूसरा आरोपी सत्यपुर (सीकर) निवासी राकेश कुमार पुत्र रणजीत जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह शराब हुई बरामद
झाब पुलिस द्वारा खिरोड़ी गांव के पास दो बोलेरो से १८१ कर्टन शराब बरामद की गई। वहीं चितलवाना पुलिस द्वारा परावा सरहद पर दो गाडिय़ों से १५० कार्टन शराब जब्त की है। पुलिस के अनुसार बाजार में इनकी कीमत करीब १० लाख रुपए है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों गाडिय़ों को भी जब्त किया। यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने बताया कि वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं थी।
बरामद की अवैध शराब
झाब व चितलवाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र से करीब ३३१ कर्टन अवैध शराब बरामद की है। कार्रवाई के दौरान दो वाहन झाब पुलिस ने खिरोड़ी गांव के पास और चितलवाना पुलिस ने दो वाहन परावा की सहरद में पकड़े हैं। कैलाशदान बारहठ, थानाधिकारी चितलवाना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें