शनिवार, 20 अक्टूबर 2012

अब भाटी की यात्रा से बीजेपी में जयपुर से दिल्ली खलबली

अब भाटी की यात्रा से बीजेपी में जयपुर से दिल्ली खलबली


राजस्थान में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले ही राजस्थान में बीजेपी में आपसी लड़ाई सडको पर आ गयी है पहले राजस्थान बीजेपी के कदावर नेता और आरएसएस में गहरी पेठ रखने वाले गुलाबचंद कटरिया ने अपने संभाग उदयपुर में यात्रा का आगाज क्र बीजेपी में खलबली मचाई लेकिन फिर दिल्ली में बठे बीजेपी के नेताओ ने गुलाबचंद कटरिया से बातचीत करके यात्रा को बीच में रोकना पड़ा और एक बार फिर राजस्थान बीजेपी के कदावर नेता देवीसिंह भाटी ने मालिक बनो यात्रा का आगाज कर बीजेपी की प्रदेश राजनीती में तूफ़ान खड़ा कर दिया है के राजस्थान बीजेपी के प्रभारी कप्तानसिंह सोलंकी ने गुरुवार को बीकनेर जा कर देवीसिंह भाटी से मुलकात की और उन्हें यह समझाने की कोशशि की एक बार कोर ग्रुप नेताओ से बातचीत कर लो लेकिन भाटी ने कोलायत से बुधवार को 'मालिक बनो' यात्रा के पहले चरण के लिए रवाना हुए। इस यात्रा के पहले चरण में नहरी छेत्र बीकनेर और जैसलमेर जा रहे है
भाटी ने एक माग पत्र छपवाया है जिसमे नौ सूत्रीय मांग पत्र में गांव की जमीन गांव के भूमिहीनों को आबंटित करने, खेती योग्य जमीन का कंपनियों का आबंटन बंद करने, सभी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता देने, सरकारी कामों में समाज की भागीदारी तय कर पारदर्शिता बनाए रखने और रिकार्ड में भूल से दर्ज होनी छूटी गोचर ओरण, तालाब आगोर का सर्वे कर दर्ज करने सहित नौ सूत्रीय मांगें शामिल हैं।
दरसल राजनीती के जानकर मानते है कि आने वाले विधान सभा चुनावो से पहले भाटी अपनी ताकात का अहसास कराने चाहते है इसी लिए भाटी ने जोधपुर और बीकनेर संभाग को चुना है इन इलाके में भाटी की गहरी पेठ है और भाटी जिस जाति से आते है उनके वोटरों की बड़ी सख्या इन से आती है भाटी का कहना है कि इस यात्रा का राजनीती से जोड़ कर देखना सही नहीं होगा यह यात्रा में किसानो के हक़ के लिए लड़ी जा रही है मेने हमेशा किसानो से हक़ ले लिए लम्बी लड़ाई लड़ी है और लड़ता रहूगा
दरसल बीजेपी के लिए मुस्किल यह है कि अगले महीने से ही बीजेपी की और से पुरे राजस्थान की २०० विधानसभा सीटो पर वसुंधरा राजे अगले छह महीनो के लिए अपनी परिवर्तन यात्रा का आगाज जोधपुर से करने वाली है ऐसे में इस तरीके की यात्रा निलकना बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं है राजस्थान बीजेपी के प्रभारी कप्तानसिंह सोलंकी पत्रकार वार्ता में कहा कि यात्रा वाजिब है लेकिन एक बार कोर ग्रुप से बात करते तो अच्छा लगता
शुक्रवार को भाटी की 'मालिक बनो' यात्रा ने जैसलमेर के नहरी इलाके नाचना में प्रवेश किया है इस यात्रा को लेकर नहरी इलाको में रहने वाले किसान में जबरदस्त उत्साह है यह यात्रा सोमवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर पहुकर अपना पहला चरण पूरा करेगी यह यात्रा तीन चरण में पूरी होगी
अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावो को देखते हुए आने वाले दिनों में कई और नेता अगर कोई और यात्रा निकले तो कोई चोकने वाली बात नहीं होगी

1 टिप्पणी: