शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012

जैसलमेर. परिषद द्वारा रिंग रोड पर हटाया अतिक्रमण।


हमने पहले नोटिस दिया था दुर्ग के पास बनी दुकानों को ध्वस्त किया


बिना नोटिस के कार्रवाई की


जैसलमेर



शिव रोड से जाने वाली लिंक रोड पर दुर्ग के एकदम पास बन रहे अवैध निर्माण को गुरुवार को नगरपरिषद के अतिक्रमण दस्ते ने ध्वस्त कर दिया। नगरपरिषद की इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध भी किया। एक तरफ नगरपरिषद का कहना है कि उन्हें पहले नोटिस दिया था वहीं निर्माण करवाने वालों का कहना है कि उन्हें किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया।

गुरुवार की दोपहर बाद नगरपरिषद का अतिक्रमण दस्ता लिंक रोड पहुंचा। यहां वाणिज्यिक दृष्टि से बनाई जा रही दुकानों को अवैध करार देते हुए नगरपरिषद के दस्ते ने ध्वस्त कर दिया। नगरपरिषद आयुक्त आर.के. माहेश्वरी व एसडीएम रमेशचंद्र जैन्थ के साथ ही पुलिस दस्ता भी मौके पर तैनात था। देखते ही देखते आधे घंटे में अतिक्रमण दस्ते ने मौके पर हो रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

नगरपरिषद की कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध भी किया।

दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमरदीन फकीर ने प्रशासन व नगरपरिषद की इस कार्रवाई का खुलकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया। अमरदीन ने बताया कि ईद के मौके पर की गई यह कार्रवाई अनुचित है। इसके लिए कुछ दिन इंतजार किया जा सकता था। अमरदीन ने बताया कि दुर्ग की 100 मीटर परिधि में अन्य कई निर्माण हो चुके हैं और वर्तमान में चल रहे हैं, जिस तरफ प्रशासन व नगरपरिषद ध्यान ही नहीं दे रहा है।


नगरपरिषद आयुक्त आर.के. माहेश्वरी ने बताया कि दुर्ग के एकदम पास वाणिज्यिक दुकानें बनाई जा रही थी, जो कि अवैध निर्माण की श्रेणी में है। इस मामले में जिला कलेक्टर के आदेशानुसार हमने यह कार्रवाई की है। आयुक्त माहेश्वरी ने बताया कि इस संबंध में संबंधित को नोटिस भी दिया गया था लेकिन उसके द्वारा स्वत:: निर्माण नहीं रोका गया इसके चलते गुरुवार को अतिक्रमण दस्ते ने अवैध निर्माण को हटा दिया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें