शनिवार, 20 अक्टूबर 2012

बाड़मेर सड़क दुर्घटना में तीन की मौत एक घायल

सड़क दुर्घटना में तीन की मौत एक घायल 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गुड़ा थाना अन्तरगत गुड़ा सिंधरी मेगा हाई वे पर शनिवार शाम एक मोटर बाइक  और टेक्टर ट्रोले में हुई भिडंत में तीन जनों की मौत हो गई वही एक जाना घायल हो गया ,धटना की जानकारी मिलाने पर पुलिस दल मौके पर पहुँच गया ,म्रताको की शिनाक्त नहीं हुई हें ,घायल को सिनधरी अस्पताल उपचार के लिए लाया गया हें .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें