शनिवार, 20 अक्टूबर 2012

बाड़मेर झाड़ियो में फेका नवजात का शव मिला

बाड़मेर झाड़ियो  में फेका  नवजात का शव  मिला



बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार की रोज सुबह करीब 10 बजे महावीर पार्क के पीछे रेलवे परिधि में झारियो में फेका भ्रूण मिला, झारियो में फेका भूर्ण को चदर में लपेटा हुआ था और उस भ्रूण के नाल में हॉस्पिटल की क्लिप लगी हुई थी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे झारियो में फेका भूर्ण मिला वहा के रहवासिय लोगो ने जी आर पी थाना और पुलिश को सूचना दी थी और मोके पर जी आर पी ठाणे के अधिकारी और पुलिश भी पहुची और जी आर पी थाना के मुताबिक भ्रूण की नाल में लगी हॉस्पिटल क्लिप थी जिससे आसपास के हॉस्पिटल में जाच की जाएगी और पूरे मामले की गहनता से जाच की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें