गुरुवार, 25 अक्टूबर 2012

स्टूडेंट ने चार करोड़ में बेची वर्जिनिटी

स्टूडेंट ने चार करोड़ में बेची वर्जिनिटी

सिडनी। ब्राजील की एक छात्रा ने ऑनलाइन ऑक्शन में अपनी कौमार्यता 780,000 डालर में नीलाम की है। कैटरीना गिलियोरिनी (20) की कौमार्यता की यह बोली बुधवार रात एक जापानी नात्सू ने जीती। नात्सू को एक भारतीय रूद्र चटर्जी,अमरीकियों व ब्राजील के पुरूषों से कड़ा मुकाबला मिला।


इस राशि से गरीबों के लिए घर बनाऊंगी -

शारीरिक शिक्षा की छात्रा कैटरीना ने कहा कि वह इस राशि का इस्तेमाल गरीब परिवारों के लिए मकान बनाने में करेगी। कैटरीना ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि डेट पर उसके साथ आस्ट्रेलियाई यूनिट भी मौजूद होगा जो एक फिल्म वर्जिन्स वॉन्टेड बनाएगा।


ऎसे कोई सैक्सवर्कर नही बन जाता -

हालांकि कैटरीना ने कहा,मैं इसे बिजनेस के तौर पर देखती हूं। एक फिल्म का हिस्सा होने के तौर पर मुझे यात्रा करने का मौका मिलेगा साथ ही बोनस भी मिलेगा। अगर आप ऎसा जीवन में एक ही बार करते हैं तो आप सैक्स वर्कर नहीं हैं वैसे ही जैसे एक फोटो लेने पर कोई फोटोग्राफर नहीं बन जाता। यह बोली बिजनेस है और मैं एक रोमांटिक गर्ल हूं। डेटिंग की जो फिल्म बनाई जाएगी उसमें नात्सू की पहचान उजागर नहीं की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें