शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012

प्रेमी संग ऐश के लिए पति-सास की हत्या की

प्रेमी संग ऐश के लिए पति-सास की हत्या की

फरीदाबाद अपनी सास और पति की हत्या की आरोपी निशा ने खुद ही उनका लाखों रुपये का इंश्योरेंस कराया था। दोनों की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई थी और उन्हें एक्सिडेंट दिखाने की कोशिश की गई थी। सास की हत्या को एक्सिडेंट दिखाने में तो निशा कामयाब रही, लेकिन पति की हत्या ने उसे फंसा दिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि करीब 30 वर्षीय निशा अपने 19 वर्षीय प्रेमी के साथ ऐश की जिंदगी बिताना चाहती थी, जिसके चलते यह सारी योजना तैयार की गई।

अरविंद को इसका गुमान भी नहीं था कि उसकी मां की मौत दुर्घटना में नहीं हुई थी, बल्कि उनकी हत्या की गई थी। उससे भी बड़ी बात कि हत्या उसकी पत्नी ने कराई थी और वह उसकी भी हत्या की तैयारी कर चुकी थी। सीआईए 30 इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि अरविंद की पत्नी निशा उर्फ विजय एक इंश्योरेंस कंपनी की एजेंट है। उसकी उम्र करीब 30 वर्ष है। 19 साल के मनीष से जब उसका प्रेम हुआ तो वह सबकुछ भूल बैठी। उसके साथ वह आगे की जिंदगी सुख के साथ काट सके, इसे लेकर उसने एक खतरनाक योजना तैयार की, जिसमें उसने अपनी सास और पति दोनों की हत्या करने की ठान ली। दोनों की मौत के बाद उनके पास रुपयों की भी कमी न रहे, इसे लेकर उसने कुछ महीने पहले खुद अपनी सास का 50 लाख और पति का 20 लाख रुपये का इंश्योरेंस कराया।

दोनों में वह खुद नॉमिनी बनी। सास और पति दोनों की हत्या एक्सिडेंट लगे, यह भी पहले ही तय कर लिया गया। सुनियोजित योजना के तहत उसने 13 सितंबर को अपनी सास की हत्या कराई। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि जब विजय उर्फ निशा की सास अंगूरी देवी की हत्या की गई तो निशा अपनी सास की छाती पर बैठ गई थी, जिससे वह विरोध न कर सके। इसके बाद इसे दुर्घटना का रंग दिया गया। अरविंद जब अपनी मां की मौत पर छुट्टी लेकर आया, तब तक उस समय से पहले ही उसकी हत्या की भी तैयार की जा चुकी थी। 9 अक्टूबर को अरविंद की हत्या निशा के प्रेमी मनीष और उसके दोस्त श्याम संुंदर और मुकेश ने की और उसे दुर्घटना का रंग देने की कोशिश की, लेकिन इस बार वह कानून के फंदे में वह फंस गए।

सेक्टर 30 सीआईए इंचार्ज रणवीर सिंह के मुताबिक निशा को उम्मीद थी कि अपनी सास और पति की हत्या के बाद जहां उसे इंश्योरेंस का 70 लाख रुपये मिलता, वहीं पति के मरने पर आर्मी से भी उसको करीब 40 लाख रुपये मिल जाते। एक करोड़ से अधिक रकम हाथ में आने के बाद वह अपने प्रेमी मनीष के साथ ऐश की जिंदगी जीने की ठाने बैठी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें