शनिवार, 27 अक्टूबर 2012

आग से थान, अडाण व मशीनरी जली

आग से थान, अडाण व मशीनरी जली


घंटों छाए रहे धुएं के गुब्बार, उद्यमियों में मचा हड़कंप
 
आग पर काबू पाने के लिए दमकल को करनी पड़ी मशक्कत
 बालोतरा इंडस्ट्रीज एरिया के तीसरे फेज में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे डागा ग्लोसिन कपड़े की इकाई में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से इकाई में लगी पैडिंग, टेबलें, अडाण, मशीनरी व ग्रे-माल के कई थान जलकर खाक हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

उद्यमियों में मचा हड़कंप: आग की घटना से स्थानीय उद्यमियों में हड़कंप मच गया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सुबह से ही तेज हवाओं का दौर जारी था। ऐसे में स्थानीय उद्यमियों को यह चिंता सता रही थी कि हवा के कारण चिंगारी कई उनकी इकाई तक न पहुंच जाए। आग पर पूरी तरह नियंत्रण के बाद स्थानीय उद्यमियों ने चैन की सांस ली।

दमकल को करनी पड़ी काफी मशक्कत: औद्योगिक क्षेत्र के तृतीय चरण में लगी आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। औद्योगिक क्षेत्र के संकरे रास्तों से गुजर कर तीसरे चरण में पहुंचना भी इन कर्मचारियों के लिए चुनौती बनी। उल्लेखनीय है कि बालोतरा में दमकल विभाग के पास दो व ट्रस्ट के पास एक दमकल वाहन उपलब्ध है। तीन वाहन होने के बावजूद दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए करीब दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।

धुएं के गुबार से ढक गया औद्योगिक क्षेत्र: अज्ञात कारणों से लगी आग ने थोड़े ही देर में इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आग की लपटे काफी ऊंचाई पर उठने लगी। धुएं ने औद्योगिक क्षेत्र के चारों चरणों को मानो अपने आगोश में ले लिया हो। आग पर नियंत्रण होने के बावजूद भी क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ महसूस होती देखी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें