शनिवार, 20 अक्तूबर 2012

"आधार" सिर्फ कार्ड नहीं, आम आदमी का आधार भी बनेगा: सोनिया गांधी

जयपुर। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकारी सब्सिडी और योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए "आधार" आधारित सेवा की शुरुआत कर दी है। आधार कार्ड योजना के दो साल पूरे होने पर जयपुर के दूदू कस्बे आयोजित समारोह में सोनिया गांधी ने उदयपुर के पुरावाड गांव की बाली देवी को 21 करोड़वां आधार कार्ड सौंपा। सोनिया गांधी ने आधार योजना की दूसरी वर्षगांठ पर कहा, आधार सभी का आधार बनेगा, यह सिर्फ कार्ड नहीं है इससे आम आदमी के जीवन में बदलाव आएगा। समारोह में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के साथ केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम भी मौजूद हैं।
गौरतलब है कि सुबह 10:55 बजे, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। यहां पहले से मौजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा कई केंद्रीय मंत्री व राज्य के मंत्रियों ने अगवानी की।





प्रधानमंत्री व यूपीए अध्यक्ष को मुख्यमंत्री ने बुके भेंट कर स्वागत किया। कुछ देर बातचीत के बाद यहीं से सोनिया गांधी व मनमोहन सिंह दूदू के लिए रवाना हो गए। सेना के चार हेलीकॉप्टर में भारी अमले के साथ वे रवाना हुए। उनके साथ केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, नमोनारायण मीणा, सी.पी. जोशी, सचिन पायलट, आधार के नंदन नीलेकणी ने भी हेलीकॉप्टर से दूदू की उड़ान भरी। जयपुर एयरपोर्ट तथा उसके आसपास के इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। सभी मकानों के आसपास तथा उनकी छतों पर पुलिसकर्मी खड़े सुरक्षात्मक मुआयना कर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें