शनिवार, 20 अक्टूबर 2012

सोनिया ने बाली देवी को सौंपा 21 करोड़वां "आधार"

सोनिया ने  बाली देवी को सौंपा 21 करोड़वां "आधार"

जयपुर। आधार कार्ड योजना के दो साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 21 करोड़वां कार्ड सौंपते हुए सरकारी सब्सिडी और योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए आधार आधारित सेवा की शुरूआत की। समारोह में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के साथ केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम भी मौजूद हैं।

जयपुर के दूदू कस्बे में आयोजित इस समारोह में सोनिया गांधी ने उदयपुर के पुरावाड गांव की बाली देवी को 21 करोड़वां आधार कार्ड सौंपा। इस मौके पर चिदम्बरम हिंदी में संबोधन करते हुए आधार कार्ड को किसानों के लिए बेहतर बताया। चिदम्बरम ने कहा कि आधार से किसानों को सब्सिडी देने में सहूलियत होगी।

इससे पूर्व डॉ.सिंह और सोनिया सुबह 11.05 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगुवाई की और तीन हैलीकॉप्टर्स में पीएम सहित सभी दिग्गज नेता एयरपोर्ट से दूदू कस्बे के लिए रवाना हुए। प्रदेश में पीएम और सोनिया गांधी पहली बार किसी कार्यक्रम में साथ आए हैं। उनका दोपहर भोज राजभवन में रखा है। वे करीब एक घंटा राजभवन में रहेंगे। राजभवन में कोई औपचारिक बैठक या मुलाकात का कार्यक्रम नहीं रखा गया है।

चिदम्बरम व अहलूवालिया भी साथ

समारोह में केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी कुमार और सूचना-प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट और यूआईडी परियोजना के अध्यक्ष नंदन निलेकणी सोनिया के ही संग आए हैं। राज्यपाल माग्रेüट आल्वा विदेश दौरे पर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें