गुरुवार, 25 अक्टूबर 2012

चैनल ने सांसद से मांगे 100 करोड़!

चैनल ने सांसद से मांगे 100 करोड़!

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल ने आरोप लगाया है कि एक न्यूज चैनल ने उनकी कंपनी के खिलाफ स्टोरी नहीं चलाने के बदले 100 करोड़ रूपए के विज्ञापन देने की मांग की थी। जिंदल ने गुरूवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया।

न्यूज चैनल पहले ही जिंदल के आरोपों को खारिज कर चुका है। चैनल ने कहा है कि उसने करोड़ों रूपए के विज्ञापन की कोई मांग नहीं की थी। पहले भी इस तरह के आरोप लगाए जा चुके हैं और आगे भी लगते रहेंगे। हम सच्चाई को सामने रखते रहेंगे। यह दबाव की रणनीति है।

जिंदल ने कहा कि चैनल ने उनकी कंपनी के अधिकारियों से कहा था कि अगर 100 करोड़ के विज्ञापन नहीं दिए गए तो कोल ब्लॉक आवंटन मामले में उनकी कंपनी के खिलाफ स्टोरी चलाई जाएगी। जिंदल की कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर ने चैनल के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज कराया है। जिंदल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उस सीडी को भी दिखाया जिसमें पत्रकार कथित रूप से 100 करोड़ रूपए के विज्ञापन की मांग कर रहे हैं।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि मीडिया को संदेह से ऊपर होना चाहिए। मीडिया ने देश में बड़ी भूमिका निभाई है। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने एक घटना का सामना किया था। जिसको लेकर मैं सही वर्जन सामने रखना चाहता हूं। जिस तरह से चैनल ने न्यूज दिखाई इसके चलते मुझे यह दिखाने के लिए आगे आना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें