शनिवार, 29 सितंबर 2012

PHOTOS:खूबसूरती में ये पाकिस्तानी नेता हिना रब्बानी को भी देती हैं टक्कर

PHOTOS:खूबसूरती में ये पाकिस्तानी नेता हिना रब्बानी को भी देती हैं टक्करPHOTOS:खूबसूरती में ये पाकिस्तानी नेता हिना रब्बानी को भी देती हैं टक्कर


इस्लामाबाद। आतंकवाद और ओसामा को लेकर पूरी दुनिया में बदनाम हो चुका पाकिस्तान आज भी लोगों के लिए अनसुलझा रहस्य बना हुआ है। पाकिस्तान के बारे में कई सारी बातें है..कई जिज्ञासाएं हैं और कई ऐसे पहलू हैं जिनपर आज से पहले शायद ही आपने सुना या देखा होगा।


पाकिस्तान से जुड़ा ऐसा ही कुछ आज बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक आपके लिए लाया है। जी हां आज हम आपको तस्वीरों के माध्यम से पाकिस्तान की कुछ बेहद खूबसूरत महिलाओं के बारे में बतायेंगे। बला की खूबसूरत इन महिलाओं का पाकिस्तान में आज भी खासा बोलबाला है।

आएला मालिक पूर्व सांसद और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति सरदार फारूक अहमद खान लेघारी की भतीजी। वर्तमान में पाकिस्तान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक - ए - इंसाफ (पीटीआई) की नेता। शाजिया मर्री पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सूचना मंत्री. वर्तमान में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पार्लियामेंटेरियंस से जुड़ी हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें