कोलंबो. श्रीलंका में हुए अवॉर्ड समारोह में भारत के बल्लेबाज विराट कोहली को एक दिवसीय क्रिकेट में साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है। वहीं श्रीलंका के कुमार संगाकारा को साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। संगकारा टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर का भी अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे।
विराट के उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया है। विराट ने पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने 31 वनडे मैचों में 66.65 के औसत से 1733 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 6 अर्थशतक जमाए। एशिया कप में 18 मार्च को कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 183 रन की पारी खेली थी।
32 लोगों के निर्णायक मंडल ने कोहली को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना। वो श्रीलंका के कुमार संगकारा, लसिथ मलिंगा और भारत के ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ने में कामयाब रहे।
अवॉर्ड मिलने पर विराट कोहली ने कहा, ' मैंने चीजों को सरल से सरल रखने की कोशिश की और यही मेरे काम आया। आपके खेल को अगर सम्मान मिलता है तो अच्छा लगता है। इस तरह के अवॉर्ड्स में मैं पहली बार आया हूं और सम्मान पाकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें