छात्र राजनीति का चेहरा माने जाने वाले दल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनावों में कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई ने बाजी मारते हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद पर जीत हासिल कर ली। वहीं ज्वाइंट सेकेट्री पर एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच टाई हो गया। ठीक दोपहर 1 बजे घोषित हुए रिजल्टों के बाद करारी हार मिलने से बौखलाफ भाजपा की छात्र विंग एबीवीपी के कार्यकर्ता भडक़ गए। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चुनावों में धांधली होने और दोबारा मतगणना की मांग करते हुए ने विश्वविद्यालय में डूसू चुनाव के लिए बनाए गए मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय, कैंटीन और डूसू ऑफिस में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कार्यालय के शीशे पूरी तरह से तोड़ दिए गए हैं। वहीं, अन्य रखा सामान को भी तोड़ा दिया गया। पुलिस ने गुस्साए कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिए। इससे पुलिस और गुस्साए कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। एहतियातन डीयू में धारा 144 भी लागू कर दी गई। इस लाठीचार्ज में एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अंकित धनंजय चौधरी समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया। कई को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया। इस तरह डूसू के नए अध्यक्ष अरूण हुड्डा, उपाध्यक्ष पर वरुण खारी, सचिव पर वरुण चौधरी बन गए हैं। वहीं, ज्वाइंट सचिव पद पर एनएसयूआई की रवीना चौधरी और एबीवीपी के विशु बैसोया के बीच 13164 मतों से टाई हो गया हैं। डूसू चुनाव में जीत मिलने के बाद जीते प्रत्याशी 13 तुगलक लेन स्थित राहुल के घर गए और वहां से सीधे कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात करने 10 जनपथ पहुंचे। सोनिया ने इन प्रत्याशियों को बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें