बांग्लादेशी महिलाओं से वेश्यावृत्ति
जोधपुर। पुलिस ने कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-5 ई स्थित मकान में दबिश देकर वेश्यावृत्ति को लाई गई बांग्लादेश की दो महिलाओं को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। यहां से एक बालिका को भी देह व्यापार के धंधे से मुक्त करवाया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) प्रीति जैन के अनुसार क्षेत्र में मकान संख्या 5 ई 19 में बांग्लादेशी महिला व बालिका से देह व्यापार करवाए जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनाकर वहां भेजा। डांगियावास थानान्तर्गत रेखा शर्मा से सौदा होने पर फर्जी ग्राहक से इशारा मिलते ही एसीपी जैन की अगुवाई में दबिश दी गई। वहां अनैतिक कार्य में लिप्त पाई गई नोडाइल जिले में पोस्ट बाहिर गिरम में विजयपुर निवासी आदोरी पत्नी इकबाल हुसैन व रेखा शर्मा को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा तेरह वष्ाीüय एक बालिका को भी देह व्यापार के धंधे से मुक्त करवाया गया। पुलिस का कहना है कि बालिका व महिला को वेश्यावृत्ति के लिए यहां लाया गया था।
अवैध रूप से आए भारत में
एसीपी प्रीति जैन ने बताया कि महिला व बालिका बांग्लादेश से कोलकाता होते हुए अहमदाबाद पहुंची थी। वहां से उन्हें ऎसे कार्य के लिए यहां लाया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों के पास भारत में आने संबंधी कोई दस्तावेज नहीं होने का पता चला है। तस्दीक व जांच के बाद फॉरेनर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा।
जोधपुर। पुलिस ने कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-5 ई स्थित मकान में दबिश देकर वेश्यावृत्ति को लाई गई बांग्लादेश की दो महिलाओं को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। यहां से एक बालिका को भी देह व्यापार के धंधे से मुक्त करवाया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) प्रीति जैन के अनुसार क्षेत्र में मकान संख्या 5 ई 19 में बांग्लादेशी महिला व बालिका से देह व्यापार करवाए जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनाकर वहां भेजा। डांगियावास थानान्तर्गत रेखा शर्मा से सौदा होने पर फर्जी ग्राहक से इशारा मिलते ही एसीपी जैन की अगुवाई में दबिश दी गई। वहां अनैतिक कार्य में लिप्त पाई गई नोडाइल जिले में पोस्ट बाहिर गिरम में विजयपुर निवासी आदोरी पत्नी इकबाल हुसैन व रेखा शर्मा को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा तेरह वष्ाीüय एक बालिका को भी देह व्यापार के धंधे से मुक्त करवाया गया। पुलिस का कहना है कि बालिका व महिला को वेश्यावृत्ति के लिए यहां लाया गया था।
अवैध रूप से आए भारत में
एसीपी प्रीति जैन ने बताया कि महिला व बालिका बांग्लादेश से कोलकाता होते हुए अहमदाबाद पहुंची थी। वहां से उन्हें ऎसे कार्य के लिए यहां लाया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों के पास भारत में आने संबंधी कोई दस्तावेज नहीं होने का पता चला है। तस्दीक व जांच के बाद फॉरेनर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें